Hindi

पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ तकः 10 Fact से जानें क्यों शिखर धवन हैं गब्बर

Hindi

शिखर धवन: इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट

भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

Image credits: Getty
Hindi

शिखर धवन का जन्म, शुरुआती जीवन

शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली, भारत में हुआ था। उनका उपनाम गब्बर है जो फिल्म "शोले" के मशहूर किरदार के नाम से इंस्पायर्ड है।

Image credits: Getty
Hindi

क्रिकेट करियर की शुरुआत

  • बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर।
  • इंटरनेशनल डेब्यू 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में किया।
  • टेस्ट डेब्यू 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, शतक जमाया।
Image credits: Getty
Hindi

शिखर धवन: रिकॉर्ड और उपलब्धियां

  • सबसे तेज शतक: टेस्ट डेब्यू में सिर्फ 85 गेंदों में शतक लगाया। 
  • 100वें वनडे में शतक बनाने वाले पहले भारतीय: 2016 में। 
  • 2011 विश्व कप टीम का हिस्सा, रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर।
Image credits: Getty
Hindi

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट

आईपीएल परफॉर्मेंस: दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले।

Image credits: Getty
Hindi

शिखर धवन की पत्नी, बच्चे

  • शादी: आयशा मुखर्जी से, जो आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश हैं। अब तलाक हो चुका है।
  • बच्चे: शिखर धवन का एक बेटा जोरावर है और पत्नी आयशा की पहली शादी से दो बेटियां रेया और आलिया हैं।
Image credits: Getty
Hindi

शिखर धवन के शौक और रुचियां

एनिमल लवर: शिखर धवन के पास एक पालतू कुत्ता है। वे जानवरों की भलाई के लिए काम करते हैं। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े प्रयासों को सपोर्ट करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आध्यात्मिक व्यक्ति हैं शिखर धवन

शिखर धवन को टेनिस खेलना, तैराकी करना और संगीत सुनना पसंद है। वह अध्यात्म और ध्यान में गहरी रुचि रखते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शिखर धवन अंदाज ही नहीं काम से भी गब्बर

धवन क्रीज पर साथियों का हौसला बढ़ाने के लिए गब्बर सिंह के मशहूर डायलॉग्स की नकल करते थे, जैसे "अरे ओ सांभा!"। उनके अंदाज के कारण साथी और फैन्स उन्हें गब्बर नाम से बुलाने लगे।

Image Credits: Getty