भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी करने जा रहे। इस बीच फैंस के मन में सवाल है कि दोनों में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा और सक्सेस है?
स्मृति मंधाना का जन्म मुंबई में हुआ। बचपन महाराष्ट्र के सांगली जिले के माधवनगर में बीता। यहीं से उन्होंने स्कूली पढ़ाई की। स्कूल टाइम से ही उनका झुकाव क्रिकेट की ओर था।
स्कूल के बाद स्मृति ने सांगली के चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी कॉम की डिग्री ली। पढ़ाई के साथ-साथ वह प्रोफेशनल क्रिकेट में आगे बढ़ती रहीं और जल्द ही नेशनल लेवल पर खेलने लगीं।
स्मृति मंधाना की नेटवर्थ 30 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। क्रिकेट के अलावा वह कई बड़े ब्रांड्स और विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करती हैं। शिक्षा और करियर दोनों में अलग पहचान बनाई है।
पलाश मुच्छल एक नामी म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर हैं। वह पिछले पांच सालों से स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप में हैं। बॉलीवुड में कई गाने कंपोज कर चुके हैं और खुद भी गाते हैं।
पलाश मुच्छल ने इंदौर के क्वींस कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद इंदौर से ही ग्रेजुएशन पूरा किया। पढ़ाई के बाद उन्होंने म्यूजिक में प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेकर अपना करियर बनाया।
पलाश मुच्छल की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जो स्मृति से थोड़ी अधिक है। संगीत की दुनिया में उन्होंने कम उम्र में बड़ी पहचान बनाई है।
स्मृति मंधाना के पास बी कॉम की डिग्री है, जबकि पलाश मुच्छल ने ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक की प्रोफेशनल शिक्षा ली है। कह सकते हैं कि दोनों ही बराबर स्मार्ट और सक्सेसफुल हैं।