Hindi

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल: कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? कॉलेज और डिग्रियां

Hindi

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल: दोनों में ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी करने जा रहे। इस बीच फैंस के मन में सवाल है कि दोनों में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा और सक्सेस है?

Image credits: palash muchhal/instagram
Hindi

स्मृति मंधाना का बचपन और स्कूल

स्मृति मंधाना का जन्म मुंबई में हुआ। बचपन महाराष्ट्र के सांगली जिले के माधवनगर में बीता। यहीं से उन्होंने स्कूली पढ़ाई की। स्कूल टाइम से ही उनका झुकाव क्रिकेट की ओर था।

Image credits: smriti mandhana/instagram
Hindi

स्मृति मंधाना का कॉलेज एजुकेशन

स्कूल के बाद स्मृति ने सांगली के चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी कॉम की डिग्री ली। पढ़ाई के साथ-साथ वह प्रोफेशनल क्रिकेट में आगे बढ़ती रहीं और जल्द ही नेशनल लेवल पर खेलने लगीं।

Image credits: smriti mandhana/instagram
Hindi

स्मृति मंधाना की कमाई और करियर

स्मृति मंधाना की नेटवर्थ 30 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। क्रिकेट के अलावा वह कई बड़े ब्रांड्स और विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करती हैं। शिक्षा और करियर दोनों में अलग पहचान बनाई है।

Image credits: Instagram@smritipalash18
Hindi

कौन हैं पलाश मुच्छल?

पलाश मुच्छल एक नामी म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर हैं। वह पिछले पांच सालों से स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप में हैं। बॉलीवुड में कई गाने कंपोज कर चुके हैं और खुद भी गाते हैं।

Image credits: palash muchhal/instagram
Hindi

पलाश मुच्छल की पढ़ाई

पलाश मुच्छल ने इंदौर के क्वींस कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद इंदौर से ही ग्रेजुएशन पूरा किया। पढ़ाई के बाद उन्होंने म्यूजिक में प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेकर अपना करियर बनाया।

Image credits: Instagram@smritipalash18
Hindi

पलाश की नेटवर्थ और सफलता

पलाश मुच्छल की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जो स्मृति से थोड़ी अधिक है। संगीत की दुनिया में उन्होंने कम उम्र में बड़ी पहचान बनाई है।

Image credits: palash muchhal/instagram
Hindi

स्मृति मंधाना या पलाश मुच्छल, कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

स्मृति मंधाना के पास बी कॉम की डिग्री है, जबकि पलाश मुच्छल ने ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक की प्रोफेशनल शिक्षा ली है। कह सकते हैं कि दोनों ही बराबर स्मार्ट और सक्सेसफुल हैं।

Image credits: Instagram@smritipalash18

क्या करते हैं CM नीतीश कुमार के बेटे? जानें कितनी है निशांत की नेटवर्थ

दिल्ली में फ्लैट-करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें CM नीतीश कुमार कितने अमीर

कितने पढ़े-लिखे हैं बिहार सीएम नीतीश कुमार? जानें कौन-कौन सी डिग्रियां

Nitish Kumar Salary: सैलरी के अलावा बिहार सीएम को क्या-क्या सुविधाएं?