Hindi

22 साल की उम्र में बने IIT प्रोफेसर, आज हैं बेरोजगार, कहां हैं तथागत ?

Hindi

मात्र 22 साल में बन गये थे IIT प्रोफेसर

तथागत अवतार तुलसी जो मात्र 22 साल की उम्र में IIT बॉम्बे के प्रोफेसर बन गये थे आज हैं बेरोजगार हो चुके हैं। तथागत अवतार तुलसी एक प्रतिभाशाली बालक और फेमस physicist रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

21 साल में कर ली पीएचडी

उनका जन्म 9 सितंबर 1987 को बिहार में हुआ। 9 साल की उम्र में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की, 11 साल की उम्र में बीएससी की डिग्री ली और 12 साल की उम्र में एमएससी और 21 साल में पीएचडी।

Image credits: social media
Hindi

भारत सरकार ने इस सम्मेलन के लिए चुना

2001 में, तुलसी को भारत सरकार ने जर्मनी में नोबेल पुरस्कार विजेताओं के साथ एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना। 

Image credits: social media
Hindi

आईआईटी मुंबई से मिला जॉब ऑफर

पीएचडी के बाद आईआईटी मुंबई ने तथागत अवतार तुलसी को जुलाई 2010 में नए पीएचडी स्नातकों के लिए अस्थायी आधार पर सहायक प्रोफेसर के रूप में नौकरी की पेशकश की।

Image credits: social media
Hindi

इस वजह से नौकरी से निकाला

2019 में उन्होंने अपनी नौकरी खो दी। बीमारी के कारण लंबा ब्रेक लेना पड़ा जिसकी वजह से तथागत अवतार तुलसी के अनुसार संस्थान ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया।

Image credits: social media
Hindi

दो साल रहे बीमार

2011 में, तुलसी बहुत बीमार हो गंये। उन्हें एलर्जी थी। यह बीमारी दो साल तक जारी रही और उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से चार साल की छुट्टी लेने के बाद 2013 में मुंबई छोड़ दिया।

Image credits: social media
Hindi

खारिज कर हो गई थी अपील

अगस्त 2021 में, एक अलग पद के लिए उनके आवेदन को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया था। तथागत अवतार तुलसी इस समय बेरोजगार हैं और अपने भाई के साथ पटना में रह रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली हाई कोर्ट जाने की है योजना

तथागत अवतार तुलसी दिल्ली उच्च न्यायालय जाने की योजना बना रहे हैं। वह इसी मकसद से कानून की पढ़ाई भी कर रहे हैं। वह एक अलग आईआईटी में जाना चाहते हैं।

Image Credits: social media