देश के 10 सबसे यंग IAS ऑफिसर्स, जिन्होंने भरी छोटी उम्र में ऊंची उड़ान
Education Dec 06 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
गौरव गोयल
गौरव गोयल ने मात्र 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास की थी। वह साल 2006 बैच के राजस्थान कैडर के IAS ऑफिसर हैं।
Image credits: social media
Hindi
दिव्या तंवर
दिव्या तंवर साल 2021 में मात्र 21 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर पहले IPS और और दोबारा साल 2022 में यूपीएससी परीक्षा पास कर 22 साल की उम्र में आईएएस ऑफिसर बनीं।
Image credits: social media
Hindi
प्रियांक किशोर
प्रियांक किशोर को साल 2018 में अपने पहले प्रयास में यूपीएएससी में सफलता मिली। वे मात्र 22 साल की उम्र में IAS ऑफिसर बन गये।
Image credits: social media
Hindi
अक्षत जैन
अक्षत जैन ने साल 2018 के यूपीएससी एग्जाम में सेकंड रैंक हासिल की। तब उनकी उम्र मात्र 23 साल थी। यूपीएससी से पहले उन्होंने IIT से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था।
Image credits: social media
Hindi
अनन्या सिंह
अनन्या सिंह को मात्र 22 साल की उम्र में पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिली। उन्होंने 51वीं रैंक हासिल की और IAS ऑफिसर बनीं।
Image credits: social meida
Hindi
अंसार शेख
अंसार शेख ने साल 20216 में सिर्फ 21 साल की उम्र में अपने पहले प्रयास में UPSC CSE परीक्षा पास की। AIR 361 मिली।
Image credits: social media
Hindi
प्रदीप सिंह
प्रदीप सिंह साल 2019 के यूपीएससी टॉपर हैं। वे बिहार कैडर के IAS ऑफिसर हैं। वतर्मान में पटना में एसडीएम के पोस्ट पर हैं।
Image credits: social meida
Hindi
टीना टाबी
टीना टाबी ने 2015 में UPSC CSE परीक्षा में टॉप किया था। वह मात्र 22 साल की उम्र में IAS ऑफिसर बन गईं।
Image credits: social media
Hindi
सक्षम गोयल
सक्षम गोयल एक ऐसे IAS ऑफिसर हैं जिन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में साल 2021 में यूपीएससी एग्जाम पास किया। उन्हें 27वीं रैंक मिली थी।
Image credits: social media
Hindi
स्वाति मीना नाइक
स्वाति मीना नाइक ने सिर्फ 22 साल की उम्र में साल 2007 में UPSC एग्जाम में सफलता पाई थी। उन्हें 260वीं रैंक मिली थी।