Hindi

ये 5 देश भारतीय छात्रों को देते हैं मुफ्त शिक्षा, कोर्स, यूनिवर्सिटी

Hindi

नॉर्वे

नॉर्वे भारतीय छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है। पब्लिक यूनिवर्सिटीज के लिए कोई ट्यूशन शुल्क नहीं है। यहां ग्रेजुएशन, पीजी, डॉक्टरेट कोर्स फ्री हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

नॉर्वे में भारतीय छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने वाले यूनिवर्सिटी

1. ओस्लो यूनिवर्सिटी, 2. बर्गेन यूनिवर्सिटी, 3. नॉर्ड यूनिवर्सिटी, 4. स्टवान्गर यूनिवर्सिटी, 5. एनएचएच स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स

Image credits: Getty
Hindi

जर्मनी

जर्मनी भारतीय छात्रों के बीच मुफ्त शिक्षा के लिए प्रसिद्ध देशों में से एक।यह भारतीय छात्रों से कोई ट्यूशन फीस नहीं लेता है। यहां यूनिवर्सिटी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जर्मनी में भारतीय छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने वाले यूनिवर्सिटी

1. टीयू म्यूनिख, 2. एलएमयू म्यूनिख, 3. बर्लिन यूनिवर्सिटी, 4. टीयू बर्लिन, 5. मुएंस्टर यूनिवर्सिटी

Image credits: Getty
Hindi

चेक गणराज्य

चेक गणराज्य भारतीय छात्रों के बीच अपनी मुफ्त शिक्षा के लिए काफी प्रसिद्ध है। किसी भी राज्य यूनिवर्सिटी से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त की जा सकती है, बशर्ते छात्र स्थानीय भाषा समझता हो।

Image credits: Getty
Hindi

चेक गणराज्य में भारतीय छात्रों को फ्री शिक्षा देने वाले यूनिवर्सिटीज

1. चेक तकनीकी यूनिवर्सिटी, 2. प्रदर्शन कला अकादमी, 3. दक्षिण बोहेमिया यूनिवर्सिटी, 4. मासारिक यूनिवर्सिटी, 5. मेंडल यूनिवर्सिटी

Image credits: Getty
Hindi

फिनलैंड

फिनलैंड भारतीय छात्रों के बीच हॉटस्पॉट माना जाता है। अंग्रेजी भाषा में पाठ्यक्रम करने के लिए ट्यूशन शुल्क लिया जाता है, लेकिन पीएच.डी. पाठ्यक्रम निःशुल्क हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फिनलैंड में भारतीय छात्रों को फ्री शिक्षा देने वाले यूनिवर्सिटीज

1. डायकोनिया यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, 2. कजानी यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, 3. पूर्वी फिनलैंड यूनिवर्सिटी, 4. टाम्परे यूनिवर्सिटी, 5. वासा यूनिवर्सिटी

Image credits: Getty
Hindi

ब्राजील

ब्राजील भारतीयों के लिए सभी पब्लिक यूनिवर्सिटी में शिक्षा निःशुल्क है। हालांकि छात्रों को किसी भी यूनिवर्सिटी में आवेदन करने से पहले पुर्तगाली भाषा परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

ब्राजील में भारतीय छात्रों को फ्री शिक्षा देने वाले यूनिवर्सिटीज

1. साओ पाउलो यूनिवर्सिटी, 2. सांता कैटरीना का संघीय यूनिवर्सिटी, 3. रियो ग्रांडे डो सुल का संघीय यूनि, 4. एबीसी का संघीय यूनि, 5. रियो डी जनेरियो की पोंटिफिकल कैथोलिक यूनिवर्सिटी

Image credits: Getty

राजल अरोड़ा कौन हैं? इंडियन क्रिकेट टीम की एकमात्र महिला सपोर्ट स्टाफ

इंजीनियरिंग, फिर बिना कोचिंग पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर बनी IAS

यूपीएससी सीएसई 2023 इंटरव्यू के दौरान क्या करें और क्या न करें?

जानिए 12वीं फेल की असली श्रद्धा जोशी को, IRS ऑफिसर की कहानी है प्रेरक