Hindi

सिर्फ 1% लोग ही इन 7 ट्रिकी सवालों का सही जवाब दे पाए, आप दे सकते हैं?

Hindi

IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 1

अगर "TABLE" को कोड किया जाता है "UZEOF", तो "CHAIR" को कैसे कोड किया जाएगा?

A) DICJS

B) DIBJS

C) DIBKS

D) DIBJT

Image credits: Getty
Hindi

सीरीज (Number Series) प्रश्न: 2

2, 6, 12, 20, 30, ?

A) 40

B) 42

C) 36

D) 50

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation Question) प्रश्न: 3

एक आदमी एक तस्वीर की ओर इशारा करके कहता है- वह मेरी मां के इकलौते बेटे की पत्नी की बेटी है। तो तस्वीर में दिखाई गई लड़की उस आदमी की कौन है?

A) बहन

B) भतीजी

C) बेटी

D) पत्नी

Image credits: Getty
Hindi

क्लॉक पजल (Clock Puzzle) प्रश्न: 4

एक घड़ी में 3:15 पर, घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?

A) 0°

B) 7.5°

C) 15°

D) 30°

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Formation) प्रश्न: 5

किस शब्द को "FURNITURE" के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता?

A) TURN

B) FIRE

C) TRUE

D) RETURN

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle Question) प्रश्न: 6

अगर 5 + 3 = 28,

9 + 1 = 810,

8 + 6 = 214,

तो 7 + 2 = ?

विकल्प:

A) 79

B) 214

C) 95

D) 213

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 7

एक शब्द दिया गया है– “BRIGHT”, अगर हर अक्षर को अगले अक्षर से बदल दिया जाए (A→B, B→C, ..., Z→A), तो नया शब्द क्या बनेगा?

A) CSHJUI

B) CSHIJU

C) CSHJUI

D) CTHIJU

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 सही उत्तर: B) DIBJS

2 सही उत्तर: B) 42

3 सही उत्तर: C) बेटी

4 सही उत्तर: B) 7.5°

5 सही उत्तर: B) FIRE

6 सही उत्तर: D) 213

7 सही उत्तर: C) CSHJUI

Image credits: Getty

तेज प्रताप यादव क्या करते हैं? लालू यादव के बड़े बेटे कितने पढ़े-लिखे

इन 8 tricky सवालों के दीजिए जवाब, पता चल जाएगा कितने स्मार्ट हैं आप

क्या आप सच में जीनियस हैं? 7 ट्रिकी सवालों का सही जवाब देकर साबित करें

IQ का असली टेस्ट! 8 ट्रिकी सवाल, सही जवाब दे दिया तो आप हैं जीनियस