Hindi

IQ Test: 7 ट्रिकी सवाल, जिनका हर कोई नहीं दे पाता सही जवाब

Hindi

IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सिलॉजिज (Syllogism) प्रश्न: 1

कथन: सभी फल आम हैं। कुछ आम खट्टे हैं। 

निष्कर्ष

I. कुछ फल खट्टे हैं।

II. सभी खट्टे आम हैं। 

ऑप्शन

A) केवल निष्कर्ष I सही है

B) केवल निष्कर्ष II सही है

C) दोनों सही हैं

D) कोई नहीं सही है

Image credits: Getty
Hindi

डाइस पजल (Dice Puzzle) प्रश्न: 2

अगर एक पासे के 3 पक्षों में 3, 5, 6 दिखते हैं और अन्य तीन में 1, 2, 4, तो पासे के विपरीत पक्षों का योग क्या होगा?

A) 7

B) 9

C) 8

D) 6

Image credits: Getty
Hindi

दिशा (Direction Sense Test) प्रश्न: 3

आदमी उत्तर की ओर 10 मीटर चलता है, फिर दाएं मुड़कर 5 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़कर 5 मीटर चलता है। अब वह किस दिशा में है?

A) उत्तर-पश्चिम

B) उत्तर-पूर्व

C) दक्षिण-पश्चिम

D) दक्षिण-पूर्व

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 4

5 की टी-शर्ट है- लाल, नीला, हरा, पीला, सफेद।अमित की नीली नहीं,दीपक की लाल-हरी नहीं। ईशान की पीली,बबलू की लाल है। चंदन की हरी नहीं। चंदन की टी-शर्ट का रंग?

A) नीली

B) सफेद

C) लाल

D) हरी

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Alphabet Series) प्रश्न: 5

एक कोड में ‘RAINS’ को ‘HPMTI’ लिखा गया है, तो ‘STORM’ को कैसे लिखा जाएगा?

A) QUPTN

B) QSPTL

C) HPOTL

D) QRPUN

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Arithmetic Puzzle) प्रश्न: 6

अगर

2 + 3 = 13

3 + 4 = 25

4 + 5 = 41

तो 5 + 6 = ? 

ऑप्शन

A) 61

B) 51

C) 65

D) 49

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन क्वेश्चन प्रश्न: 7

A एक महिला की ओर इशारा करके कहता है– "वह मेरे पिता की इकलौती बेटी की बहू है।" महिला का A से क्या संबंध है?

A) बहन

B) भाभी

C) पत्नी

D) मां

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: D) कोई नहीं सही है।

2 उत्तर: A) 7

3 उत्तर: B) उत्तर-पूर्व

4 उत्तर: A) नीली

5 उत्तर: B) QSPTL

6 उत्तर: A) 61

7 उत्तर: C) पत्नी

Image credits: Getty

जॉब छोड़ UPSC की तैयारी, 2 बार हुई फेल, ऐसे IFS ऑफिसर बनी अपाला मिश्रा

दिमाग घुमा देने वाले 7 सवाल, जिन पर उलझ जाते हैं ब्रिलियंट स्टूडेंट्स

इन 10 ट्रिकी सवालों ने जीनियस का दिमाग घुमा दिया, आप सॉल्व कर पाएंगे?

इन 9 ट्रिकी सवालों का सही जवाब देना है कठिन, क्या आप इसे हल कर पाएंगे?