IQ Test: 7 ट्रिकी सवाल, जिनका हर कोई नहीं दे पाता सही जवाब
Education Jun 05 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सिलॉजिज (Syllogism) प्रश्न: 1
कथन: सभी फल आम हैं। कुछ आम खट्टे हैं।
निष्कर्ष
I. कुछ फल खट्टे हैं।
II. सभी खट्टे आम हैं।
ऑप्शन
A) केवल निष्कर्ष I सही है
B) केवल निष्कर्ष II सही है
C) दोनों सही हैं
D) कोई नहीं सही है
Image credits: Getty
Hindi
डाइस पजल (Dice Puzzle) प्रश्न: 2
अगर एक पासे के 3 पक्षों में 3, 5, 6 दिखते हैं और अन्य तीन में 1, 2, 4, तो पासे के विपरीत पक्षों का योग क्या होगा?
A) 7
B) 9
C) 8
D) 6
Image credits: Getty
Hindi
दिशा (Direction Sense Test) प्रश्न: 3
आदमी उत्तर की ओर 10 मीटर चलता है, फिर दाएं मुड़कर 5 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़कर 5 मीटर चलता है। अब वह किस दिशा में है?
A) उत्तर-पश्चिम
B) उत्तर-पूर्व
C) दक्षिण-पश्चिम
D) दक्षिण-पूर्व
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 4
5 की टी-शर्ट है- लाल, नीला, हरा, पीला, सफेद।अमित की नीली नहीं,दीपक की लाल-हरी नहीं। ईशान की पीली,बबलू की लाल है। चंदन की हरी नहीं। चंदन की टी-शर्ट का रंग?
A) नीली
B) सफेद
C) लाल
D) हरी
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल (Alphabet Series) प्रश्न: 5
एक कोड में ‘RAINS’ को ‘HPMTI’ लिखा गया है, तो ‘STORM’ को कैसे लिखा जाएगा?
A) QUPTN
B) QSPTL
C) HPOTL
D) QRPUN
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल (Arithmetic Puzzle) प्रश्न: 6
अगर
2 + 3 = 13
3 + 4 = 25
4 + 5 = 41
तो 5 + 6 = ?
ऑप्शन
A) 61
B) 51
C) 65
D) 49
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन क्वेश्चन प्रश्न: 7
A एक महिला की ओर इशारा करके कहता है– "वह मेरे पिता की इकलौती बेटी की बहू है।" महिला का A से क्या संबंध है?