Hindi

इन 10 ट्रिकी सवालों ने जीनियस का दिमाग घुमा दिया, आप सॉल्व कर पाएंगे?

Hindi

IQ के 10 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 10 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के सही जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नंबर सीरीज (Number Series) प्रश्न: 1

2, 6, 12, 20, 30, ?

A) 36

B) 40

C) 42

D) 44

Image credits: Getty
Hindi

दिशा ज्ञान (Direction Sense) प्रश्न: 2

राहुल उत्तर की ओर 10 मीटर चला, फिर दाएं मुड़कर 5 मीटर चला, फिर बाएं मुड़कर 5 मीटर चला। वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

A) 10 मीटर

B) 15 मीटर

C) √125 मीटर

D) 12 मीटर

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स – अनुपात सवाल (Ratio) प्रश्न: 3

एक वर्ग में लड़के और लड़कियों का अनुपात 3:2 है। अगर कुल छात्र 100 हैं, तो लड़कियों की संख्या कितनी होगी?

A) 40

B) 30

C) 50

D) 60

Image credits: Getty
Hindi

क्रम पहचान (Pattern Recognition) प्रश्न: 4

Z, X, V, T, ?

A) R

B) Q

C) S

D) P

Image credits: Getty
Hindi

डाटा इंटरप्रिटेशन – बेसिक (Data Interpretation) प्रश्न: 5

किसी स्कूल में 200 छात्रों में से 80% छात्र पास हुए। पास छात्रों की संख्या कितनी है?

A) 140

B) 150

C) 160

D) 180

Image credits: Getty
Hindi

इनपुट-आउटपुट पजल (Input-Output Puzzle) प्रश्न: 6

इनपुट: 56, 42, 39, 84, 23

Step 1: 23, 42, 39, 84, 56

Step 2: 23, 39, 42, 56, 84

यह किस तरह की सॉर्टिंग है?

A) Descending Order

B) Ascending Order

C) Bubble Sort

D) Selection Sort

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 7

किस शब्द को उल्टा करने पर भी वही शब्द रहेगा?

A) MOM

B) TOP

C) SIT

D) DOG

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन– लेवल 2 (Moderate) प्रश्न: 8

एक आदमी ने एक महिला की ओर इशारा कर कहा, "वह मेरी पत्नी की बहन के पिता की पत्नी की बेटी है।" वह महिला उससे कैसे संबंधित है?

A) भतीजी

B) पत्नी

C) बहन

D) साली

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल पजल (Logical Puzzle) प्रश्न: 9

एक पंक्ति में 5 लोग खड़े हैं। P, Q के बाईं ओर है लेकिन R के दाईं ओर है। S, P के दाईं ओर है लेकिन T के बाईं ओर है। सबसे दाईं ओर कौन है?

A) Q

B) R

C) T

D) S

Image credits: Getty
Hindi

अल्फान्यूमेरिक पजल प्रश्न: 10

अगर A = 1, B = 2, ..., Z = 26, तो शब्द “BANK” का कुल मान क्या होगा?

A) 29

B) 27

C) 28

D) 30

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: C) 42

2 उत्तर: C) √125 मीटर ≈ 11.18 मीटर

3 उत्तर: A) 40

4 उत्तर: A) R

5 उत्तर: C) 160

6 उत्तर: B) Ascending Order

7 उत्तर: A) MOM

8 उत्तर: D) साली

9 उत्तर: C) T

10 उत्तर: A) 29

Image credits: Getty

इन 9 ट्रिकी सवालों का सही जवाब देना है कठिन, क्या आप इसे हल कर पाएंगे?

कौन थे करीम भाई इब्राहिम, जिनकी दान की जमीन पर खड़ा अंबानी का Antilia

सिर्फ 1% लोग ही इन 7 ट्रिकी सवालों का सही जवाब दे पाए, आप दे सकते हैं?

तेज प्रताप यादव क्या करते हैं? लालू यादव के बड़े बेटे कितने पढ़े-लिखे