कौन थे करीम भाई इब्राहिम, जिनकी दान की जमीन पर खड़ा अंबानी का Antilia
Education May 27 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
मुंबई की चमक-धमक में एक इमारत है सबसे अलग अंबानी का Antilia
भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया’ सिर्फ एक आलीशान बिल्डिंग नहीं, बल्कि चर्चा और विवादों का केंद्र भी रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
Antilia आलीशान बंगला, लेकिन जमीन पर उठे सवाल
27 मंजिल की इस शानदार इमारत की कीमत 2023 में करीब 4.6 अरब डॉलर आंकी गई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि ये जमीन कभी अनाथ बच्चों के लिए थी?
Image credits: Instagram
Hindi
कौन थे करीम भाई इब्राहिम
साल 1895 में करीम भाई इब्राहिम, जो उस समय एक अमीर जहाज मालिक थे, उन्होंने यह जमीन दान में दी थी। उद्देश्य था, एक अनाथालय बनाना।
Image credits: X-True Indology
Hindi
Currimbhoy Ebrahim Khoja Yateemkhana की स्थापना
इस जमीन पर बना था Currimbhoy Ebrahim Khoja Yateemkhana, जहां अनाथ बच्चों को शिक्षा और धार्मिक मूल्यों की सीख दी जाती थी।
Image credits: X-@LeSutraHotel
Hindi
वक्फ बोर्ड और जमीन का ट्रांसफर
1986 में यह जमीन वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आ गई, जो मुस्लिम धार्मिक दान और संपत्तियों की देखरेख करता है।
Image credits: fb
Hindi
2002 में हुआ विवादित सौदा
2002 में इस जमीन को वक्फ ट्रस्ट द्वारा मात्र 21 करोड़ रुपए (2.5 मिलियन डॉलर) में एक निजी कंपनी को बेच दिया गया, जबकि उस समय इसकी कीमत थी 150 करोड़ (18 मिलियन डॉलर)।
Image credits: Pinterest
Hindi
राजनीतिक विवाद और आपत्तियां
इस सौदे पर कई नेताओं और सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि जमीन दान की गई थी समाज की भलाई के लिए, न कि निजी मुनाफे के लिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
Antilia का निर्माण और मौजूदा स्थिति
सभी आपत्तियों और विरोधों के बावजूद, जमीन की बिक्री को मंजूरी मिली और वहां खड़ा हो गया Antilia, जो आज भारत की सबसे चर्चित निजी इमारतों में से एक है।