Hindi

इन 8 ट्रिकी IQ सवालों ने सबके दिमाग घुमा दिए... क्या आप तैयार हैं?

Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमागी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle) सवाल: 1

यदि दो संख्याओं का योग 50 है और उनका अंतर 10 है, तो वे संख्याएं क्या हैं?

A) 20 और 30

B) 25 और 35

C) 30 और 40

D) 35 और 45

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) सवाल: 2

"LISTEN" शब्द का एक ऐनाग्राम (anagram) कौन सा है?

A) SILENT

B) LENTIS

C) TINSEL

D) ऊपर में से सभी

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल (Reasoning Puzzle) सवाल: 3

परिवार में 6 लोग हैं: A, B, C, D, E, F जिनमें 2 शादीशुदा जोड़ा है। D शिक्षक है और C का पिता है। F, E की मां है, जो A की बेटी है। B का A से क्या रिश्ता?

A) पिता

B) भाई

C) चाचा

D) ससुर

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle) सवाल: 4

ट्रेन पहले 3 घंटे में 60 km/h रफ्तार से चलती है, अगले 2 घंटे में 80 km/h और आखिरी 5 घंटे में 100 km/hी रफ्तार से। औसत गति क्या होगी?

A) 80 km/h

B) 85 km/h

C) 90 km/h

D) 75 km/h

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) सवाल: 5

एक आदमी कहता है, "मेरे पिताजी के बेटे के पिता मेरे दादा हैं।" तो वह आदमी कौन है?

A) पिता

B) भाई

C) बेटा

D) दादा

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल (Reasoning Puzzle) सवाल: 6

अगर एक खास कोड में "SUGAR" को "RHFSQ" लिखा जाता है, तो उसी कोड में "SALT" को कैसे लिखा जाएगा?

A) RZKS

B) RZSR

C) RKSR

D) RZKT

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) सवाल: 7

"CONVERSATION" शब्द के अक्षरों को फिर से व्यवस्थित करें और एक नया शब्द बनाएं जो "एक भाषण या लेख" का मतलब हो।

A) Conversion

B) Conversing

C) Vocalization

D) ऊपर में से कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle) सवाल: 8

यदि 7 लोग एक काम 14 दिनों में पूरा करते हैं, तो 14 लोग उसी काम को कितने दिनों में करेंगे?

A) 4

B) 7

C) 10

D) 14

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: A) 20 और 30

2 उत्तर: D) ऊपर में से सभी

3 उत्तर: B) भाई

4 उत्तर: B) 85 किमी/घंटा

5 उत्तर: C) बेटा

6 उत्तर: D) RZKT

7 उत्तर: A) Conversion

8 उत्तर: B) 7

Image credits: Getty

क्या आप हैं असली मास्टरमाइंड? 9 ट्रिकी सवालों का जवाब देकर टेस्ट करें

UPSC टॉपर शक्ति दुबे से सीखें, मेहनत से धैर्य तक सफलता के 5 अहम सबक

NEET UG 2025: AIIMS Patna में MBBS सीट चाहिए, तो कितने नंबर लाने होंगे

IQ Test: इन 8 ट्रिकी सवालों का सही जवाब दे दिया, तो आप हैं मास्टरमाइंड