Hindi

इन 8 ट्रिकी सवालों पर उलझ जाते हैं ब्रिलियंट दिमाग, आप दे पाएंगे जवाब?

Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की ब्रेन पावर चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 1

श्याम ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, "वह मेरी दादी के एकल पुत्र की बेटी है।" वह महिला श्याम से किस रिश्ते में है?

A) बहन

B) मां

C) बुआ

D) बेटी

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली - तार्किक सोच (Logical Reasoning) प्रश्न: 2

व्यक्ति पश्चिम की ओर मुंह करके खड़ा है। वह 90° घड़ी की दिशा में घुमता है, फिर 135° घड़ी की विपरीत दिशा में घुमता है। अब किस दिशा में मुंह कर रहा?

A) उत्तर

B) पूर्व

C) दक्षिण

D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल - विषमता (Odd One Out) प्रश्न: 3

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प अलग है?

A) हाथी

B) बाघ

C) घोड़ा

D) जिराफ

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल - संख्या श्रृंखला (Number Series) प्रश्न: 4

3, 6, 12, 24, ?

A) 48

B) 52

C) 50

D) 60

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग - समानता (Analogy) प्रश्न: 5

CAT का OATS से वैसे ही संबंध है जैसे DOG का ______ से हो।

A) CAT

B) FOOD

C) HUNT

D) GOD

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल - समानता (Synonym) प्रश्न: 6

निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द "द्रुत" के पर्यायवाची (synonym) है?

A) धीमा

B) त्वरित

C) स्पष्ट

D) स्पष्ट

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग - दिशा (Direction Sense Test) प्रश्न: 7

व्यक्ति उत्तर की दिशा में 10 मीटर चलता है। फिर दाएं मुड़ता है और 5 मीटर चलता है। फिर वह दाएं मुड़ता है और 10 मीटर चलता है। अब वह किस दिशा में है?

A) पश्चिम

B) पूर्व

C) उत्तर

D) दक्षिण

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल - अनुपात (Ratio) प्रश्न: 8

अगर 20% बच्चे और 40% लड़कियां हैं, तो कक्षा में कुल संख्या का 60% क्या है?

A) लड़का

B) लड़की

C) बच्चा

D) पुरुष

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों केसही उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: A) बहन

2 उत्तर: C) दक्षिण

3 उत्तर: B) बाघ

4 उत्तर: A) 48

5 उत्तर: D) GOD

6 उत्तर: B) त्वरित

7 उत्तर: B) पूर्व

8 उत्तर: C) बच्चा

Image credits: Getty

इन 7 ट्रिकी सवालों ने सबको किया कन्फ्यूज, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब

दिमाग हिला देंगे ये 8 ट्रिकी सवाल! 99% लोग दे चुके हैं गलत जवाब

इन 7 सवालों ने अच्छे-अच्छों को उलझा दिया, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

IQ Test: 7 ट्रिकी सवाल, जिनका हर कोई नहीं दे पाता सही जवाब