Hindi

IQ का असली टेस्ट: 9 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब

Hindi

IQ के 9 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 9 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप आपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन जैसे कंपीटिटिव एग्जाम के क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपीसिटी चेक करें। सभी के उत्तर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिशा ज्ञान (Direction Sense) Q. 1

राम उत्तर की ओर 10 मीटर चला, फिर दाएं मुड़कर 5 मीटर चला, फिर बाएं मुड़कर 5 मीटर चला। अब वह किस दिशा में है?

A) उत्तर-पूर्व

B) पूर्व

C) उत्तर

D) उत्तर-पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

सिटिंग अरेंजमेंट (Circular Seating) Q. 2

6 लोग गोल घेरा बनाकर बैठे हैं। A, C और F के बीच में है। B, D के बाएं और E के दाएं बैठा है। कौन F के बाएं बैठा है?

A) A

B) C

C) D

D) E

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) Q. 3

अगर TABLE को लिखा जाए GZYOV, तो CHAIR को कैसे लिखा जाएगा?

A) XSZRI

B) XSYVI

C) XSBVI

D) YSYVI

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Maths Puzzle - Missing Number) Q. 4

2, 6, 12, 20, ?, 42

A) 28

B) 30

C) 32

D) 34

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) Q. 5

एक आदमी अपने घर के सामने खड़ा होकर कहता है, "मैं किसी का बेटा नहीं हूं, लेकिन मेरे पिता का बेटा मेरे सामने खड़ा है।" वह आदमी कौन है?

A) भाई

B) बेटा

C) पिता

D) खुद

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Family Tree) Q. 6

P कहता है, “Q मेरी मां के इकलौते बेटे की बेटी है।” तो Q का P से क्या संबंध है?

A) बहन

B) भांजी

C) बेटी

D) पोती

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Coding-Decoding) Q. 7

यदि DEAL को लिखा जाए 5912 और LATE को 2487, तो DATE को कैसे लिखा जाएगा?

A) 5817

B) 5917

C) 5918

D) 5827

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Tricky Puzzle) Q. 8

एक कमरे में 5 आदमी हैं। हर आदमी ने बाकी 4 को एक-एक बार हाथ मिलाया। कुल कितने हैंडशेक हुए?

A) 10

B) 15

C) 20

D) 25

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Number Logic) Q. 9

यदि 4 × 3 = 25, 5 × 2 = 27, तो 6 × 1 = ?

A) 28

B) 30

C) 32

D) 33

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 Answer: C) उत्तर

2 Answer: A) A

3 Answer: B) XSYVI

4 Answer: C) 30

5 Answer: D) खुद

6 Answer: C) बेटी

7 Answer: B) 5917

8 Answer: B) 10

9 Answer: A) 28

Image credits: Getty

इन 8 ट्रिकी सवालों पर उलझ जाते हैं ब्रिलियंट दिमाग, आप दे पाएंगे जवाब?

इन 7 ट्रिकी सवालों ने सबको किया कन्फ्यूज, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब

दिमाग हिला देंगे ये 8 ट्रिकी सवाल! 99% लोग दे चुके हैं गलत जवाब

इन 7 सवालों ने अच्छे-अच्छों को उलझा दिया, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?