दिमागी खेल में माहिर हैं? इन 8 ट्रिकी सवालों का जवाब देकर साबित करें
Hindi

दिमागी खेल में माहिर हैं? इन 8 ट्रिकी सवालों का जवाब देकर साबित करें

IQ के 8 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजिनंग, दिमागी पहेली, शब्द पहेली, मैथ्स पजल सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं।

Image credits: Getty
शब्द पहेली (Word Puzzle)  सवाल: 1
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) सवाल: 1

ऐसा कौन-सा शब्द है जिसे सही उच्चारण करने पर वह गलत लगता है?

A) गलत

B) सही

C) जवाब

D) पहेली

Image credits: Getty
ब्लड रिलेशन सवाल  सवाल: 2
Hindi

ब्लड रिलेशन सवाल सवाल: 2

मोहन की बहन के पिता के इकलौते बेटे का बेटा कौन होगा?

A) मोहन

B) मोहन का बेटा

C) मोहन का भाई

D) मोहन का चाचा

Image credits: Getty
Hindi

गणित का खेल (Math Puzzle) सवाल: 3

किसी चीज की कीमत 20 रुपये थी। पहले उस पर 25% की बढ़ोतरी हुई और फिर 20% की छूट मिली। अब उसकी कीमत क्या होगी?

A) 20 रुपये

B) 22 रुपये

C) 25 रुपये

D) 24 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

सुपर ट्रिकी सवाल सवाल: 4

मैं आपके सामने हूं, लेकिन आप मुझे कभी नहीं देख सकते। मैं क्या हूं?

A) परछाई

B) भविष्य

C) सपना

D) हवा

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली सवाल: 5

एक आदमी साइकिल से जा रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहना था, फिर भी ट्रैफिक पुलिस ने नहीं रोका?

A) पुलिस सो रही थी

B) फुटपाथ पर चल रहा था

C) ट्रैफिक पुलिस का दोस्त था

D) वह साइकिल चला रहा था

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी सवाल सवाल: 6

कौन-सी चीज है जो पानी में भी जलती है?

A) लकड़ी

B) मोमबत्ती

C) पेट्रोल

D) तेल

Image credits: Getty
Hindi

मस्तीभरी पहेली सवाल: 7

मैं उड़ सकता हूं, पर पंछी नहीं हूं। मेरे पास पूंछ है, पर जानवर नहीं हूं। बताओ मैं कौन हूं?

A) पतंग

B) हवाई जहाज

C) सुपरमैन

D) गुब्बारा

Image credits: Getty
Hindi

तर्कशक्ति सवाल (Logical Reasoning) सवाल: 8

कोई चीज आपकी है, लेकिन उसे बाकी लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वह क्या है?

A) आपका नाम

B) आपका पैसा

C) आपकी गाड़ी

D) आपका फोन

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 सही उत्तर: A

2 सही उत्तर: B

3 सही उत्तर: 22 रुपये

4 सही उत्तर: भविष्य

5 सही उत्तर: वह साइकिल चला रहा था

6 सही उत्तर: पेट्रोल

7 सही उत्तर: पतंग

8 सही उत्तर: आपका नाम

Image credits: Getty

ये हैं दुनिया के 10 सबसे कठिन Exam, लिस्ट में एक नहीं 3 भारत के

क्या है भारतीय भाषा पुस्तक योजना, छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा?

क्या होती है अटल टिंकरिंग लैब? जानिए छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा

Budget 2025: 10,000 नई फेलोशिप, शिक्षा-रोजगार के लिए 10 बड़े ऐलान