क्या है भारतीय भाषा पुस्तक योजना, छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा?
Hindi

क्या है भारतीय भाषा पुस्तक योजना, छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा?

भारतीय भाषा पुस्तक योजना की घोषणा
Hindi

भारतीय भाषा पुस्तक योजना की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को बजट पेश करते हुए 'भारतीय भाषा पुस्तक योजना' शुरू करने की घोषणा की।

Image credits: Getty
भारतीय भाषा पुस्तक योजना क्या है?
Hindi

भारतीय भाषा पुस्तक योजना क्या है?

इस योजना के तहत स्कूलों और विश्वविद्यालयों के लिए डिजिटल माध्यम से भारतीय भाषाओं में किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन छात्रों को फायदा होगा जो अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करना चाहते हैं।

Image credits: Getty
शिक्षा तक पहुंच आसान होगी
Hindi

शिक्षा तक पहुंच आसान होगी

भारतीय भाषा पुस्तक योजना के तहत डिजिटल रूप में किताबें उपलब्ध होने से शिक्षा तक पहुंच आसान होगी, क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा मिलेगा और समावेशी शिक्षा को बढ़त मिलेगी।

Image credits: Getty
Hindi

भारतीय भाषा पुस्तक योजना से छात्रों को क्या मिलेगा फायदा?

डिजिटल किताबें इंटरनेट के माध्यम से कहीं भी और कभी भी पढ़ी जा सकती हैं, जिससे दूरदराज के इलाकों में रहने वाले छात्रों को भी फायदा होगा।

Image credits: Getty
Hindi

मातृभाषा में पढ़ाई होगी सरल

कई छात्र अंग्रेजी की बाधा के कारण उच्च शिक्षा में कठिनाइयों का सामना करते हैं। इस योजना से वे अपनी मातृभाषा में पढ़ाई कर सकेंगे, जिससे विषयों की गहरी समझ विकसित होगी।

Image credits: Getty
Hindi

स्मार्ट डिवाइसेस पर किताबों की सुविधा

जिनके पास स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप है, वे आसानी से अपनी भाषा में किताबें डाउनलोड कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कहीं भी, कभी भी पढ़ाई

डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा से छात्रों को भारी-भरकम किताबें ढोने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही डिवाइस में हजारों किताबें स्टोर की जा सकेंगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों जरूरी है यह भारतीय भाषा पुस्तक योजना?

भारत में 22 आधिकारिक भाषाएं और सैकड़ों बोलियां हैं, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए अधिकतर किताबें अंग्रेजी में उपलब्ध होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

छात्रों को अपनी भाषा में पढ़ने का मिलेगा अवसर

यह योजना छात्रों को अपनी भाषा में पढ़ने का अवसर देगी, जिससे वे बेहतर तरीके से ज्ञान अर्जित कर सकें और क्षेत्रीय भाषाओं को भी संरक्षित किया जा सके।

Image credits: Getty
Hindi

डिजिटलीकरण को बढ़ावा

यह कदम शिक्षा के डिजिटलीकरण को भी बढ़ावा देगा और 'विकसित भारत' के लक्ष्य को मजबूत करेगा।

Image credits: Getty

क्या होती है अटल टिंकरिंग लैब? जानिए छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा

Budget 2025: 10,000 नई फेलोशिप, शिक्षा-रोजगार के लिए 10 बड़े ऐलान

कौन हैं दुलारी देवी? जानिए निर्मला सीतारमण की बजट साड़ी का खास कनेक्शन

1 फरवरी: जब शटल कोलंबिया हादसे में भारत ने गंवाई अपनी बेटी ‘कल्पना’