कौन हैं दुलारी देवी? जानिए निर्मला सीतारमण की बजट साड़ी का खास कनेक्शन
Education Feb 01 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:x
Hindi
सीतारमण की साड़ी पर मधुबनी आर्ट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करने के दौरान क्रीम कलर की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी है, जिसे बिहार की मशहूर कलाकार दुलारी देवी ने तैयार किया है।
Image credits: social media
Hindi
कौन है दुलारी देवी
दुलारी देवी का जन्म बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव में मछुआरा समाज में हुआ। शिक्षा का अवसर नहीं मिला, 12 साल की उम्र में शादी हुई, लेकिन कठिनाइयां जारी रहीं।
Image credits: x
Hindi
दुलारी देवी को समाज से मिली चुनौतियां
शादी के बाद बेटी हुई, लेकिन वह बच नहीं पाई। पति से अलग होकर उन्होंने खेतों में मजदूरी और घरों में काम कर जीवनयापन किया।
Image credits: x
Hindi
दुलारी देवी को कला से मिली पहचान
झाड़ू-पोछा करने के दौरान वे प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग कलाकार कर्पूरी देवी के संपर्क में आईं, जिससे उनकी कला के प्रति रुचि जागी।
Image credits: x
Hindi
सामाजिक संदेशों वाली पेंटिंग्स
उन्होंने अपनी कला के जरिए बाल विवाह, एड्स और भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई और 50+ प्रदर्शनियों में अपनी पेंटिंग्स प्रदर्शित कीं।
Image credits: x
Hindi
1,000+ स्टूडेंट्स को मधुबनी पेंटिंग की ट्रेनिंग दी
मिथिला आर्ट इंस्टिट्यूट और मिथिला सेवा संस्थान के जरिए 1,000+ स्टूडेंट्स को मधुबनी पेंटिंग की ट्रेनिंग दी।
Image credits: social media
Hindi
दुलारी देवी पद्मश्री से सम्मानित
दुलारी देवी को 2012-13 में राज्य पुरस्कार, 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
Image credits: social media
Hindi
वित्त मंत्री को दी थी खास साड़ी
जब निर्मला सीतारमण ने मधुबनी यात्रा की थी, तब दुलारी देवी ने उन्हें यह साड़ी उपहार में दी और बजट के दिन पहनने का अनुरोध किया था।