वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करने के दौरान क्रीम कलर की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी है, जिसे बिहार की मशहूर कलाकार दुलारी देवी ने तैयार किया है।
दुलारी देवी का जन्म बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव में मछुआरा समाज में हुआ। शिक्षा का अवसर नहीं मिला, 12 साल की उम्र में शादी हुई, लेकिन कठिनाइयां जारी रहीं।
शादी के बाद बेटी हुई, लेकिन वह बच नहीं पाई। पति से अलग होकर उन्होंने खेतों में मजदूरी और घरों में काम कर जीवनयापन किया।
झाड़ू-पोछा करने के दौरान वे प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग कलाकार कर्पूरी देवी के संपर्क में आईं, जिससे उनकी कला के प्रति रुचि जागी।
उन्होंने अपनी कला के जरिए बाल विवाह, एड्स और भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई और 50+ प्रदर्शनियों में अपनी पेंटिंग्स प्रदर्शित कीं।
मिथिला आर्ट इंस्टिट्यूट और मिथिला सेवा संस्थान के जरिए 1,000+ स्टूडेंट्स को मधुबनी पेंटिंग की ट्रेनिंग दी।
दुलारी देवी को 2012-13 में राज्य पुरस्कार, 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
जब निर्मला सीतारमण ने मधुबनी यात्रा की थी, तब दुलारी देवी ने उन्हें यह साड़ी उपहार में दी और बजट के दिन पहनने का अनुरोध किया था।