कौन हैं दुलारी देवी? जानिए निर्मला सीतारमण की बजट साड़ी का खास कनेक्शन
Hindi

कौन हैं दुलारी देवी? जानिए निर्मला सीतारमण की बजट साड़ी का खास कनेक्शन

सीतारमण की साड़ी पर मधुबनी आर्ट
Hindi

सीतारमण की साड़ी पर मधुबनी आर्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करने के दौरान क्रीम कलर की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी है, जिसे बिहार की मशहूर कलाकार दुलारी देवी ने तैयार किया है।

Image credits: social media
कौन है दुलारी देवी
Hindi

कौन है दुलारी देवी

दुलारी देवी का जन्म बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव में मछुआरा समाज में हुआ। शिक्षा का अवसर नहीं मिला, 12 साल की उम्र में शादी हुई, लेकिन कठिनाइयां जारी रहीं।

Image credits: x
दुलारी देवी को समाज से मिली चुनौतियां
Hindi

दुलारी देवी को समाज से मिली चुनौतियां

शादी के बाद बेटी हुई, लेकिन वह बच नहीं पाई। पति से अलग होकर उन्होंने खेतों में मजदूरी और घरों में काम कर जीवनयापन किया।

Image credits: x
Hindi

दुलारी देवी को कला से मिली पहचान

झाड़ू-पोछा करने के दौरान वे प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग कलाकार कर्पूरी देवी के संपर्क में आईं, जिससे उनकी कला के प्रति रुचि जागी।

Image credits: x
Hindi

सामाजिक संदेशों वाली पेंटिंग्स

उन्होंने अपनी कला के जरिए बाल विवाह, एड्स और भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई और 50+ प्रदर्शनियों में अपनी पेंटिंग्स प्रदर्शित कीं।

Image credits: x
Hindi

1,000+ स्टूडेंट्स को मधुबनी पेंटिंग की ट्रेनिंग दी

मिथिला आर्ट इंस्टिट्यूट और मिथिला सेवा संस्थान के जरिए 1,000+ स्टूडेंट्स को मधुबनी पेंटिंग की ट्रेनिंग दी।

Image credits: social media
Hindi

दुलारी देवी पद्मश्री से सम्मानित

दुलारी देवी को 2012-13 में राज्य पुरस्कार, 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

Image credits: social media
Hindi

वित्त मंत्री को दी थी खास साड़ी

जब निर्मला सीतारमण ने मधुबनी यात्रा की थी, तब दुलारी देवी ने उन्हें यह साड़ी उपहार में दी और बजट के दिन पहनने का अनुरोध किया था।

Image credits: x

1 फरवरी: जब शटल कोलंबिया हादसे में भारत ने गंवाई अपनी बेटी ‘कल्पना’

दिमागी खेल के शौकिनों के लिए 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप देंगे सही जवाब?

अंजलि पिचाई की वो एक सलाह, जिसने सुंदर पिचाई का करियर बदल दिया

निर्मला सीतारमण ने अब तक कितने बजट पेश किए? पूरी लिस्ट और खासियत