निर्मला सीतारमण ने अब तक कितने बजट पेश किए? पूरी लिस्ट और खासियत
Hindi

निर्मला सीतारमण ने अब तक कितने बजट पेश किए? पूरी लिस्ट और खासियत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 से 2024 तक लगातार बजट पेश किए
Hindi

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 से 2024 तक लगातार बजट पेश किए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब तक 7 बार केंद्रीय बजट पेश किया है। उन्होंने 2019 से 2024 तक लगातार बजट पेश किए हैं। 

Image credits: social media
निर्मला सीतारमण के अब तक के सभी बजट और उसकी खासियत
Hindi

निर्मला सीतारमण के अब तक के सभी बजट और उसकी खासियत

1 फरवरी 2025 को वह आठवां बजट पेश करने जा रही हैं। यहां जानिए उनके अब तक के सभी बजट और उसकी खासियत के बारे में।

Image credits: social media
निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट
Hindi

निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट

  • 5 जुलाई 2019 – पहला बजट (मोदी सरकार 2.0 का पहला पूर्ण बजट)
  • 1 फरवरी 2020 – दूसरा बजट (अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण – 2 घंटे 42 मिनट)
Image credits: social media
Hindi

निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की लिस्ट

  • 1 फरवरी 2021 – तीसरा बजट (पेपरलेस बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बनीं)
  • 1 फरवरी 2022 – चौथा बजट (डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस)
Image credits: social media
Hindi

निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की लिस्ट

  • 1 फरवरी 2023–पांचवां बजट (अमृतकाल का पहला बजट)
  • 1 फरवरी 2024–छठा बजट (अंतरिम बजट, क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव थे)
  • 23 जुलाई 2024–सातवां बजट (मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट)
Image credits: social media
Hindi

निर्मला सीतारमण के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

  • निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं।
  • उन्होंने 2020 में सबसे लंबा बजट भाषण (2 घंटे 42 मिनट) दिया था।
  • 2021 में उन्होंने भारत का पहला पेपरलेस बजट पेश किया।
Image credits: social media
Hindi

इस बार निर्मला सीतारमण का आठवां बजट

अब 1 फरवरी 2025 को वे अपना 8वां बजट पेश करेंगी।

Image credits: social media

31 जनवरी: जब अमेरिकी संविधान में गुलामी के खिलाफ उठी ऐतिहासिक आवाज

ब्रिलियंट थिंकर्स के लिए 9 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

घर में केसर उगाकर लाखों कर रही कमाई, केसर लेडी सुजाता अग्रवाल को जानिए

मुकेश अंबानी ने दिये सफलता के 5 मंत्र, नरेंद्र मोदी को बताया 'गुरुदेव'