Hindi

मुकेश अंबानी ने दिये सफलता के 5 मंत्र, नरेंद्र मोदी को बताया 'गुरुदेव'

Hindi

मुकेश अंबानी ने बताई सफलता के लिए पांच महत्वपूर्ण बातें

मुकेश अंबानी ने छात्रों को सफलता के लिए 5 महत्वपूर्ण बातें बताईं। PDEU के दीक्षांत समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने सफलता के लिए क्रिटिकल थिंकिंग के महत्व पर जोर दिया।

Image credits: social media
Hindi

सच्चे जुनून की तलाश

 मुकेश अंबानी ने छात्रों से कहा कि वे वही काम करें जिससे उनका दिल खुश हो। जब आप अपने पसंदीदा काम में मेहनत करेंगे, तो वह बोझ नहीं बल्कि आनंद देगा।

Image credits: X-Parimal Nathwani
Hindi

जीवनभर सीखते रहें

उन्होंने टेक्नोलॉजी के तेजी से बदलते दौर में लगातार सीखने की जरूरत पर जोर दिया। सफलता के लिए नई चीजें सीखना और खुद को अपडेट रखना जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

ज्ञान को शेयर करें

अंबानी ने बताया कि ज्ञान तभी बढ़ता है जब इसे दूसरों के साथ बांटा जाए। दूसरों को आगे बढ़ाने से खुद की भी तरक्की होती है।

Image credits: Getty
Hindi

सच्चे और भरोसेमंद रिश्ते बनाएं

मुकेश अंबानी ने कहा कि सच्चे और भरोसेमंद रिश्ते ही असली सफलता की नींव होते हैं। ‘दिल के रिश्ते’ यानी आपसी विश्वास और सम्मान बेहद जरूरी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

परिवार को प्राथमिकता दें

परिवार से ही जीवन को सही दिशा और प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने परिवार के साथ मजबूत संबंध बनाकर रखें।

Image credits: Getty
Hindi

नरेंद्र मोदी को बताया 'गुरुदेव'

मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी की दूरदर्शिता की तारीफ करते हुए कहा कि PDEU की भी उनकी सोच का ही नतीजा है। उन्होंने मोदी को ‘गुरुदेव’ बताया और छात्रों को उनसे से दो सीख लेने की सलाह दी।

Image credits: social media
Hindi

आइडिया को हकीकत बनाना

मुकेश अंबानी ने कहा कि पहला- मोदीजी सिर्फ सोचते नहीं, बल्कि उसे हकीकत में बदलने की कला जानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

असीम ऊर्जा

दूसरा- मोदीजी कभी थकते नहीं, उनका हर नया काम उनके लिए आराम (विश्रांति) बन जाता है।

Image credits: Getty

30 जनवरी - वह काला दिन जब भारत ने खोया गांधीजी को

क्या आप हैं दिमागी मास्टरमाइंड? ये 7 सवाल हल करके दिखाएं!

IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं ISRO चीफ वी नारायणन, जानिए क्वालिफिकेशन

कौन है यह खूबसूरत IITian, ठुकराई लाखों की नौकरी और थाम ली सेना की कमान