Hindi

क्या आप हैं दिमागी मास्टरमाइंड? ये 7 सवाल हल करके दिखाएं!

Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के उत्तर लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वर्णमाला क्रम (Alphabet Series): प्रश्न: 1

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द वर्णमाला के क्रम में आता है?

A) ART

B) RAV

C) BAT

D) CAT

Image credits: Getty
Hindi

समानता का प्रश्न (Analogy Question): प्रश्न: 2

"गोल्फ" का "ग" जैसे "टेनिस" का ___।

A) ट

B) एन

C) स

D) टी

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Teaser): प्रश्न: 3

अगर 5x + 3 = 23 है, तो x का मान क्या होगा?

A) 4

B) 5

C) 6

D) 7

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle): प्रश्न: 4

"EDITION" शब्द में से "D" और "I" को हटा देने पर कौन सा शब्द बनता है?

A) TONE

B) TON

C) TION

D) TIN

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning): प्रश्न: 5

यदि CAT को 3, 1, 20 के रूप में कोड किया जाता है और DOG को 4, 15, 7 के रूप में कोड किया जाता है, तो BAT को किस रूप में कोड किया जाएगा?

A) 2, 1, 20

B) 3, 2, 19

C) 2, 1, 19

D) 3, 1, 19

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Maths Puzzle): प्रश्न: 6

एक आदमी ने 60 मीटर लंबी एक सड़क को 12 मिनट में पार किया। उसकी गति (Speed) क्या थी?

A) 5 मीटर/मिनट

B) 6 मीटर/मिनट

C) 7 मीटर/मिनट

D) 10 मीटर/मिनट

Image credits: Getty
Hindi

संख्यात्मक श्रेणी (Numerical Series): प्रश्न: 7

2, 6, 12, 20, 30, ___, 56। अगला नंबर क्या होगा?

A) 42

B) 38

C) 48

D) 44

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: D) CAT

2 उत्तर: D) टी

3 उत्तर: A) 4

4 उत्तर: C) TION

5 उत्तर: C) 2, 1, 19

6 उत्तर: B) 5 मीटर/मिनट

7 उत्तर: A) 42

Image credits: Getty

IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं ISRO चीफ वी नारायणन, जानिए क्वालिफिकेशन

कौन है यह खूबसूरत IITian, ठुकराई लाखों की नौकरी और थाम ली सेना की कमान

19 साल का लड़का, जो 400 भाषाओं में लिखता, पढ़ता और टाइप करता है, जानिए

NVS-02 सैटेलाइट क्या है? जानिए कैसे बदलेगा भारत का नेविगेशन सिस्टम