ब्रिलियंट थिंकर्स के लिए 9 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?
Hindi

ब्रिलियंट थिंकर्स के लिए 9 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

IQ के 9 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 9 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 9 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन, मैथ्स पजल सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी केउत्तर लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning - Odd One Out)  प्रश्न: 1
Hindi

लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning - Odd One Out) प्रश्न: 1

निम्नलिखित में से कौन सा अन्य से अलग है?

(A) 27

(B) 64

(C) 125

(D) 100

Image credits: Getty
गणित पहेली (Maths Puzzle)  प्रश्न: 2
Hindi

गणित पहेली (Maths Puzzle) प्रश्न: 2

एक ट्रेन 200 मीटर लंबी है और 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही है। एक 100 मीटर लंबे पुल को पार करने में उसे कितना समय लगेगा?

(A) 10 सेकंड

(B) 15 सेकंड

(C) 18 सेकंड

(D) 20 सेकंड

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 3

 यदि किसी शब्द के अक्षरों को उल्टा कर दिया जाए तो भी वही शब्द बनेगा, तो उसे क्या कहते हैं?

(A) ऐनाग्राम

(B) पैलिंड्रोम

(C) सिंड्रोम

(D) पैराडॉक्स

Image credits: Getty
Hindi

औसत (Average) प्रश्न: 4

5 छात्रों के अंक क्रमशः 45, 50, 60, 65, और 70 हैं। इन छात्रों का औसत अंक क्या होगा?

(A) 58

(B) 58.5

(C) 60

(D) 59

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 5

एक महिला ने एक आदमी की तरफ इशारा करके कहा, "उसकी माँ मेरी माँ की इकलौती बहन है।" तो वह आदमी उस महिला से किस संबंध में है?

(A) भाई

(B) भतीजा

(C) मामा

(D) चचेरा भाई

Image credits: Getty
Hindi

दिशा संबंधी सवाल (Direction Sense Question) प्रश्न: 6

यदि एक व्यक्ति उत्तर से 20 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़कर 10 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़कर 20 मीटर और चलता है, तो वह अब किस दिशा में है?

(A) पश्चिम

(B) पूर्व

(C) उत्तर

(D) दक्षिण

Image credits: Getty
Hindi

कैलेंडर पहेली (Calendar Puzzle) प्रश्न: 7

यदि 1 जनवरी 2020 को बुधवार था, तो 1 जनवरी 2025 को कौन सा दिन होगा?

(A) सोमवार

(B) मंगलवार

(C) बुधवार

(D) गुरुवार

Image credits: Getty
Hindi

नंबर पजल (Number Puzzle) प्रश्न: 8

यदि 8 + 2 = 61, 5 + 4 = 41, 6 + 3 = 51, तो 7 + 2 = ?

(A) 72

(B) 63

(C) 53

(D) 73

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 9

यदि "MANGO" को "NCPSH" लिखा जाता है, तो "APPLE" को कैसे लिखा जाएगा?

(A) BQQMF

(B) BQQNG

(C) CQQNG

(D) BRRNG

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (D) 100

2 उत्तर: (B) 15 सेकंड

3 उत्तर: (B)

4 उत्तर: (B) 58.5

5 उत्तर: (A) भाई

6 उत्तर: (A) पश्चिम

7 उत्तर: (D) गुरुवार

8 उत्तर: (D) 73

9 उत्तर: (B) BQQNG

Image credits: Getty

घर में केसर उगाकर लाखों कर रही कमाई, केसर लेडी सुजाता अग्रवाल को जानिए

मुकेश अंबानी ने दिये सफलता के 5 मंत्र, नरेंद्र मोदी को बताया 'गुरुदेव'

30 जनवरी - वह काला दिन जब भारत ने खोया गांधीजी को

क्या आप हैं दिमागी मास्टरमाइंड? ये 7 सवाल हल करके दिखाएं!