घर में केसर उगाकर लाखों कर रही कमाई, केसर लेडी सुजाता अग्रवाल को जानिए
Hindi

घर में केसर उगाकर लाखों कर रही कमाई, केसर लेडी सुजाता अग्रवाल को जानिए

‘केसर लेडी’ सुजाता अग्रवाल कौन है?
Hindi

‘केसर लेडी’ सुजाता अग्रवाल कौन है?

ओडिशा की सुजाता अग्रवाल को ‘केसर लेडी’ के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने घर पर केसर की खेती शुरू की और अब हर किलो केसर के लिए 10 लाख रुपये तक की कमाई कर रही हैं।

Image credits: social media
छोटे से कमरे में केसर उगा कर कर रही कमाई
Hindi

छोटे से कमरे में केसर उगा कर कर रही कमाई

सुजाता ने एक छोटे से कमरे में केसर उगाकर इस महंगे मसाले को आम आदमी तक पहुंचाया और कृषि क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है।

Image credits: social media
कैसे शुरू हुआ सुजाता अग्रवाल का सफर?
Hindi

कैसे शुरू हुआ सुजाता अग्रवाल का सफर?

सुजाता अग्रवाल ने होम साइंस में पोस्टग्रेजुएट करने के बाद जब अपने फोन पर हाइड्रोपोनिक्स के बारे में पढ़ा, तो वह हैरान रह गईं। उन्होंने इसके फायदों के बारे में और रिसर्च किया।

Image credits: social media
Hindi

हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से की खेती की शुरुआत

फिर सुजाता ने सबसे पहले हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से खेती की शुरुआत की थी, जहां मिट्टी के बिना पानी में पौधे उगाए जाते हैं। इसके बाद उन्होंने केसर उगाने का निर्णय लिया।

Image credits: social media
Hindi

घर में केसर उगाने के आइडिया को समझा मजाक

एक दिन भगवान को तिल चढ़ाते समय सुजाता को केसर उगाने का विचार आया। उन्होंने जब परिवार के साथ शेयर किया तो मजाक भी बना, लेकिन सुजाता ने इसे चुनौती के रूप में लिया।

Image credits: social media
Hindi

2.5 लाख में खरीदे केसर के बल्ब

उन्होंने कश्मीर से 250 किलोग्राम केसर के बल्ब ₹2.5 लाख में खरीदे और अपने इनडोर फार्म को आर्टिफिशियल ठंडक, लकड़ी की ट्रे और रैक के साथ तैयार किया।

Image credits: social media
Hindi

केसर की खेती के लिए अपनाई एरोपोनिक तकनीक

सुजाता ने केसर की खेती के लिए एरोपोनिक तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसमें पौधों की जड़ें हवा में लटकती हैं और उन्हें पोषण एक धुंआ (mist) से मिलता है, जिससे जमीन की आवश्यकता नहीं होती।

Image credits: Getty
Hindi

घर में केसर उगाने के पहले ही प्रयास में सफल हुई सुजाता

सुजाता ने 2023 में 10x10 फीट के कमरे में केसर की खेती शुरू की और उनके पहले ही प्रयास में सफलता मिली। उन्होंने साल में दो बार केसर की फसल ली, जो पारंपरिक तरीकों से अधिक उत्पादक है।

Image credits: Getty
Hindi

केसर से बने प्रोडक्ट का विस्तार

सुजाता ने केसर से बने स्किन और हेयर सीरम और काव्हा टी जैसे प्रोडक्ट भी बेचना शुरू किया। उनके द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट की अच्छी मांग हो रही है।

Image credits: Getty
Hindi

62 छात्रों को दे चुकी हैं ट्रेनिंग

सुजाता ने अब तक 62 छात्रों को हाइड्रोपोनिक्स, माइक्रोग्रीन्स और केसर खेती की ट्रेनिंग दी है। उनका उद्देश्य है कि वह युवाओं को खेती के आधुनिक तरीके सिखा कर रोजगार के अवसर पैदा करें।

Image credits: Getty

मुकेश अंबानी ने दिये सफलता के 5 मंत्र, नरेंद्र मोदी को बताया 'गुरुदेव'

30 जनवरी - वह काला दिन जब भारत ने खोया गांधीजी को

क्या आप हैं दिमागी मास्टरमाइंड? ये 7 सवाल हल करके दिखाएं!

IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं ISRO चीफ वी नारायणन, जानिए क्वालिफिकेशन