Hindi

UPSC IAS Interview के लिए फॉलो करें ये प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

Hindi

अपने डीएएफ को जानें

इंटरव्यू पैनल आम तौर पर डीएएफ में दी गई जानकारी के आधार पर क्वेश्चन पूछता है। यदि आपके शैक्षिक या रोजगार इतिहास में कोई गैप ईयर है तो इन अंतरालों को समझाने के लिए तैयार रहें।

Image credits: Getty
Hindi

करंट अफेयर्स और जेनरल नॉलेज

न्यूज पेपर और मैगजीन पढ़ें और वर्तमान मामलों, विशेष रूप से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं से संबंधित घटनाओं से अपडेट रहने के लिए विश्वसनीय न्यूज सोर्स को फॉलो करें। 

Image credits: Getty
Hindi

मॉक इंटरव्यू

बेस्ट प्रैक्टिस है किसी कोचिंग संस्थान में दाखिला लेना या मॉक इंटरव्यू में शामिल होना है। अपने कम्युनिकेशन स्किल, बॉडी लैंग्वेज, ओवर ऑल प्रेजेंटेशन को बेहतर बनाने पर काम करें।

Image credits: Getty
Hindi

अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट का रिविजन करें

याद रखें कि आपका ऑप्शनल सब्जेक्ट केवल सीएसई मुख्य परीक्षा तक ही सीमित नहीं है, इंटरव्यू राउंड के दौरान अपने ऑप्शनल पेपर से संबंधित क्वेश्चन्स का आंसर देने के लिए तैयार रहें।

Image credits: Getty
Hindi

आत्मविश्वासी रहें

इंटरव्यू राउंड में पूरी प्रक्रिया के दौरान शांत, संयमित रहें। सीधे बैठें और इशारों का स्वाभाविक रूप से उपयोग करें, लेकिन अत्यधिक नहीं। इंटरव्यू पैनल के साथ अच्छा संपर्क बनाए रखें।

Image credits: Getty
Hindi

जेनरल क्वेश्चन की प्रैक्टिस करें

यूपीएससी आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले जेनरल क्वेश्चन के आंसर की प्रैक्टिस करें जैसे मुझे अपने बारे में बताएं, आप सिविल सेवा में क्यों शामिल होना चाहते हैं?

Image credits: Getty
Hindi

आईएएस इंटरव्यू के दौरान किन सामान्य गलतियों से बचना चाहिए?

बहुत तेजी से बात करना, अति आत्मविश्वास या अहंकारी होना, अस्पष्ट आंसर देना, आंखों से संपर्क न बनाए रखना और किसी के डीएएफ के बारे में ज्ञान की कमी जैसी सामान्य गलतियों से बचना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

यदि इंटरव्यू के दौरान किसी क्वेश्चन का आंसर नहीं पता तो क्या करें?

अनुमान लगाने या गलत आंसर देने के बजाय, विनम्रता से अपने ज्ञान की कमी को स्वीकार करें और विषय के बारे में अधिक जानने की इच्छा व्यक्त करें।

Image credits: Getty
Hindi

आईएएस इंटरव्यू के दौरान बॉडी लैंग्वेज कितनी महत्वपूर्ण है?

आईएएस इंटरव्यू के दौरान बॉडी लैंग्वेज बहुत महत्वपूर्ण होती है। यह आत्मविश्वास, सावधानी और सम्मान व्यक्त कर सकता है। 

Image credits: Getty
Hindi

बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें

अच्छे पोश्चर बनाए रखें, सीधे बैठें और हाथों के इशारों का कम प्रयोग करें। इंटरव्यू पैनल के साथ आंख से संपर्क बनाए रखें लेकिन घूरें नहीं। चंचलता या घबराहट प्रदर्शित करने से बचें।

Image credits: Getty
Hindi

यूपीएससी आईएएस इंटरव्यू का उद्देश्य क्या है?

यूपीएससी आईएएस इंटरव्यू, जिसे पर्सनालिटी टेस्ट के रूप में भी जाना जाता है, सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) का अंतिम चरण है। 

Image credits: Getty
Hindi

कैंडिडेट को परखना

इसका उद्देश्य कैंडिडेट की पर्सनालिटी, ककम्युनिकेशन सकिल, मेंटल अलर्टनेस और ओवर ऑल सूटेबिलिटी का आकलन करना है।

Image credits: Getty

बचपन में छूटी पढ़ाई लेकिन आज इस IIM से है कल्पना सरोज का नाता

12वीं के बाद बनें फार्मासिस्ट, 10 बेस्ट कोर्स, जॉब ऑप्शन

नासा साइंटिस्ट से आईपीएस बनने तक, अनुकृति शर्मा की प्रेरक UPSC जर्नी

इंजीनियर से IPS बनी अंशिका वर्मा, बिना कोचिंग ऐसे क्रैक किया UPSC Exam