Hindi

महज 5 अंकों से UPSC रैंक 1 शक्ति दुबे ने हर्षिता को दी मात, देखिए नंबर

Hindi

UPSC टॉपर शक्ति दुबे के मार्क्स सेकंड टॉपर से सिर्फ 5 अंक ज्यादा

UPSC CSE 2024 के परिणाम में शक्ति दुबे ने AIR 1 हासिल किया। उन्होंने कुल 1043 अंक प्राप्त किए, जो दूसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार से सिर्फ 5 अंक ज्यादा थे।

Image credits: Social Media
Hindi

हार्षिता गोयल और आर्चित डोंगरी ने UPSC में शक्ति दुबे को दी कड़ी टक्कर

UPSC रैंक 1 शक्ति के बाद दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल और आर्चित डोंगरी रहे, दोनों के कुल अंक 1038 थे। शक्ति और इन दोनों के बीच महज 5 अंक का फर्क था।

Image credits: Our own
Hindi

यूपीएससी मेन्स और इंटरव्यू के मार्क्स का UPSC रैंक पर असर

UPSC की अंतिम रैंकिंग में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंक दोनों को मिलाकर कुल अंक निर्धारित किए जाते हैं। शक्ति दुबे ने 843 अंक मुख्य परीक्षा से और 200 अंक इंटरव्यू से हासिल किए।

Image credits: Social media
Hindi

इस बार 1009 उम्मीदवारों का UPSC में विभिन्न पदों पर सेलेक्शन

UPSC के परिणाम से न केवल शक्ति, बल्कि सभी सफल उम्मीदवारों के लिए खुशी का मौका है, क्योंकि इस बार 1009 उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के लिए चयनित किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

टॉपर्स की लिस्ट मेंअलग-अलग फील्ड और बैकग्राउंड के कैंडिडेट्स

इस बार के UPSC टॉप 10 में विभिन्न प्रकार के उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिसमें अलग-अलग फील्ड और बैकग्राउंड से उम्मीदवार शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

शक्ति दुबे का संघर्ष और UPSC सफलता

शक्ति दुबे का UPSC में सफलता का रास्ता लंबा था, लेकिन उन्होंने लगातार मेहनत और समर्पण से अपने 5वें प्रयास में रैंक 1 का यह मुकाम हासिल किया।

Image credits: social media
Hindi

UPSC में कड़ी मेहनत और स्मार्ट स्ट्रेटजी से मिलती है सफलता

UPSC CSE की परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं और शक्ति दुबे ने अपनी कड़ी मेहनत और स्मार्ट स्ट्रेटजी से इस कठिन परीक्षा में अपनी जगह बनाई।

Image credits: ANI
Hindi

22 अप्रैल को हुई थी UPSC CSE 2024 फाइनल रिजल्ट की घोषणा

UPSC CSE 2024 का परिणाम 22 अप्रैल को घोषित किया गया, और साथ ही चयनित उम्मीदवारों के अंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए।

Image credits: social media

ये हैं 10 सबसे सस्ते BTech इंजीनियरिंग कॉलेज, एक की फीस तो सिर्फ 40K

9 दमदार सवालों से परखें अपनी बुद्धि, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

शक्ति दूबे को UPSC में मिले टोटल 1043 मार्क्स, जानिए इंटरव्यू के नंबर

इन 7 सवालों को हल करना नहीं आसान? सुपर इंटेलिजेंट ही कर सकते हैं कमाल