Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं वैभव सूर्यवंशी, जानें कैसी है उनकी स्कूल लाइफ?

Hindi

पढ़ाई और क्रिकेट का सुपर कॉम्बो हैं वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी सिर्फ मैदान में ही नहीं, बल्कि अपनी पढ़ाई को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। 14 साल की उम्र में IPL और SMAT में इतिहास रचने वाले वैभव फिलहाल स्कूल में पढ़ रहे हैं।

Image credits: vaibhav_sooryavanshi09/instagram
Hindi

कौन से क्लास में पढ़ते हैं वैभव?

वैभव अभी कक्षा 9वीं के छात्र हैं। लेकिन उसके क्रिकेट शेड्यूल के कारण पढ़ाई का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहता है।

Image credits: vaibhav_sooryavanshi09/instagram
Hindi

गांव से शुरू हुई वैभव सूर्यवंशी की स्कूल लाइफ

वैभव की शुरुआती पढ़ाई उनके गांव ताजपुर, समस्तीपुर से शुरू हुई। जैसे-जैसे क्रिकेट में सुधार होता गया, वैसे-वैसे उन्हें पढ़ाई और प्रैक्टिस के बीच बैलेंस बनाना पड़ा।

Image credits: vaibhav_sooryavanshi09/instagram
Hindi

कौन से स्कूल में पढ़ते हैं वैभव सूर्यवंशी

वैभव बिहार के डॉ मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल वेबसाइट के अनुसार सालाना फीस 5300 रु है। जिसमें 2100 रु ट्यूशन, 800 रु एग्जाम और 2400 रु एक्टिविटी फीस हैं।

Image credits: vaibhav_sooryavanshi09/instagram
Hindi

4 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने थामा बल्ला लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी

सिर्फ 4 साल की उम्र में उनके पिता ने उन्हें बल्ला थमा दिया था, लेकिन इसके बावजूद वैभव की बेसिक स्कूलिंग रेगुलर तरीके से चलती रही। सुबह स्कूल और शाम को क्रिकेट, दोनों चलते रहे।

Image credits: own insta
Hindi

कोचिंग और प्रैक्टिस के बीच स्टडी चैलेंज

क्रिकेट में लगातार टूर्नामेंट और यात्रा के कारण वैभव की पढ़ाई में थोड़ा असर जरूर पड़ा। कोच मानते हैं कि वैभव बहुत मेहनती हैं, लेकिन क्रिकेट की वजह से स्टडी टाइम थोड़ा कम हो गया है।

Image credits: vaibhav_sooryavanshi09/instagram
Hindi

मार्क्स से ज्यादा फोकस स्किल पर

वैभव के अनुसार, जो भी करो, दिल लगाकर करो। इसलिए वे स्कूल के मार्क्स का उतना दबाव नहीं लेते उनका फोकस स्किल, फिटनेस और माइंडसेट पर रहता है।

Image credits: own insta
Hindi

पढ़ाई ने बदली उनकी खेल समझ

पढ़ाई ने भी वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट को मजबूत किया है। मैच सिचुएशन पढ़ना, दिमाग शांत रखना और रणनीति बनाना, ये सब उन्होंने स्कूल की बेसिक एजुकेशन से ही सीखा।

Image credits: ANI
Hindi

क्या वैभव आगे पढ़ाई जारी रखेंगे?

वैभव सूर्यवंशी का प्लान पढ़ाई जारी रखने का है। वह क्रिकेट के साथ अपनी एजुकेशन को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। वैभव की जर्नी बताती है, अगर जुनून हो तो पढ़ाई-खेल दोनों साथ चल सकते हैं।

Image credits: own insta

2025 की 10 नई स्किल्स, जिनकी जॉब मार्केट में रही भारी डिमांड

बिना बिजनेस अमीर कैसे बनें? जानिए नौकरी वालों के लिए 5 स्मार्ट तरीके

AI से सवाल कैसे पूछें? जानिए सही तरीका जो आपको को पता होना चाहिए

JEE Main 2026 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन कब शुरू होगी और कैसे करें?