Hindi

2025 की 10 नई स्किल्स, जिनकी जॉब मार्केट में रही भारी डिमांड

Hindi

साल 2025 में खूब डिमांड में रहे ये स्किल

2025 में करियर बनाने का तरीका बदल गया है। सिर्फ डिग्री या पुराने स्किल्स अब काम नहीं आ रहे। मार्केट में नई तकनीकें और डिजिटल बदलाव हर सेक्टर में नजर आ रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

10 नई स्किल्स जिनकी 2025 में रही खूब डिमांड

अगर आप चाहते हैं कि आपका करियर अगले साल भी हाई-डिमांड में रहे, तो 2025 में डिमांड में रही इन 10 नई स्किल्स को सीखना बहुत जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

AI और जनरेटिव एआई स्किल्स

2025 में AI सभी सेक्टर्स की जरूरत बन गया। कंपनियां ऐसे प्रोफेशनल्स चाहती हैं जो ChatGPT, ऑटोमेशन टूल्स यूज कर सकें। इसलिए AI प्रैक्टिकल स्किल्स इस साल सबसे ज्यादा डिमांड में रही।

Image credits: Getty
Hindi

क्वांटम कंप्यूटिंग

क्वांटम कंप्यूटिंग अब रियल-वर्ल्ड एप्लीकेशन में आ रही है। क्वांटम एल्गोरिदम-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी जैसे स्किल टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी कंपनियों में खूब डिमांड में रहे।

Image credits: Getty
Hindi

Web3 और Blockchain डेवलपमेंट

2025 में Web3 प्रोजेक्ट्स ग्रोथ ने ब्लॉकचेन डेवलपर्स की मांग बढ़ा दी। NFT, DeFi जैसे फील्ड में नए अवसर बने। स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट वालों को सबसे ज्यादा करियर ग्रोथ मिली।

Image credits: Getty
Hindi

एज कंप्यूटिंग और IoT

स्मार्ट डिवाइस और रियल-टाइम प्रोसेसिंग की वजह से Edge Computing और IoT स्किल्स की भारी मांग रही। हेल्थकेयर, ऑटोमेशन में ऐसे एक्सपर्ट की बहुत जरूरत है, जो तेज डेटा प्रोसेस कर सकें।

Image credits: Getty
Hindi

साइबर सिक्योरिटी ऑटोमेशन

डेटा और डिजिटल सिक्योरिटी हर कंपनी की प्राथमिकता बन चुकी है। AI/ML बेस्ड Threat Detection और Automated Incident Response जैसे स्किल IT और साइबर सिक्योरिटी में डिमांड में रहे।

Image credits: Getty
Hindi

सस्टेनेबल टेक और ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस

ये दोनों स्किल्स अब सिर्फ पर्यावरण के लिए नहीं, मार्केट वैल्यू बढ़ाने के लिए भी जरूरी हैं। क्लाइमेट टेक और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में ये स्किल्स डिमांड में रहे।

Image credits: Freepik
Hindi

एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं। एआई ड्रिवेन कंटेंट स्ट्रेटजी, शॉर्ट फॉर्म वीडियो मार्केटिंग जैसी स्किल्स ई-कॉर्मस और स्टार्टअप्स में डिमांड में रहे।

Image credits: Getty
Hindi

डेटा एनालिटिक्स और डेटा स्टोरीटेलिंग

प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स और डाटा विज्युलाइजेशन जैसी स्किल्स आज हर बिजनेस के लिए अहम हैं। डेटा को समझकर उसे कहानी के रूप में पेश करने की स्किल 2025 में खूब डिमांड में रही।

Image credits: Getty
Hindi

ह्यूमन-मशीन कोलैबोरेशन

AI टूल्स के साथ काम करना अब सिर्फ तकनीकी नहीं जरूरी है। ह्यूमन-मशीन कोलैबोरेशन स्किल्स 2025 में टॉप डिमांड में रहे। इसे सीखकर आप प्रोडक्टिविटी और इनोवेशन में अहम रोल निभा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टेक्नोलॉजी एड्ज वाली सॉफ्ट स्किल्स

प्रॉब्लम सॉल्विंग, क्रिटिकल थिंकिंग, Digital Empathy जैसी स्किल लीडरशिप और रिमोट वर्क कल्चर में डिमांड में हैं। टेक्निकल नॉलेज के साथ ये स्किल्स 2025 में आगे बढ़ने के लिए अहम रहे।

Image credits: Getty

बिना बिजनेस अमीर कैसे बनें? जानिए नौकरी वालों के लिए 5 स्मार्ट तरीके

AI से सवाल कैसे पूछें? जानिए सही तरीका जो आपको को पता होना चाहिए

JEE Main 2026 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन कब शुरू होगी और कैसे करें?

JEE Mains Preparation के लिए 3 AI ऐप्स, जिससे तैयारी होगी सुपर स्मार्ट