Hindi

JEE Mains Preparation के लिए 3 AI ऐप्स, जिससे तैयारी होगी सुपर स्मार्ट

Hindi

2025 में AI की मदद से JEE मेंस की तैयारी

अब जेईई मेंस की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स सिर्फ कोचिंग और किताबों पर निर्भर नहीं हैं। साल 2025 में AI उनके लिए नया स्टडी पार्टनर बन चुका है। जानिए ऐसे 3 बेस्ट AI ऐप्स के बारे में।

Image credits: Getty
Hindi

JEE Mains में बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच स्मार्ट तैयारी का तरीका

JEE मेंस का लेवल हर साल मुश्किल हो रहा है। ऐसे में AI टूल्स तैयारी को आसान और स्मार्ट बना रहे हैं। इससे डाउट क्लियर करना, रिवीजन बनाना और टॉपिक समझाना सब फटाफट हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

जेईई मेंस एस्पिरेंट्स की AI कैसे मदद कर रहा है?

बहुत से स्टूडेंट्स टीचर से बार-बार पूछने में झिझकते हैं। AI उनकी यह दिक्कत हल कर देता है। जैसे ही कोई टॉपिक समझ न आए, बस ऐप खोलो और तुरंत जवाब मिल जाता है। 

Image credits: Getty
Hindi

जेईई मेंस प्रिपरेशन ऐप QANDA क्या करता है?

आज QANDA स्टूडेंट्स की सबसे फास्ट डाउट-सॉल्वर ऐप बन चुकी है। इसमें आप बस सवाल की फोटो खींचो और कुछ ही सेकंड में पूरा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका सामने जाता है। यह पूरा मेथड समझा देता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों है QANDA इतनी फेमस?

लंबी प्रैक्टिस शीट हो या PYQs, QANDA हर सवाल आसानी से समझा देता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि स्टूडेंट्स को सॉल्यूशन रटने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि कॉन्सेप्ट क्लियर होता है।

Image credits: Getty
Hindi

Twinmind ऐप कैसे काम करता है?

Twinmind को आप अपना दूसरा दिमाग मान सकते हैं। ये आपकी रिकॉर्डेड क्लास को सुनकर, चाहे Hinglish ही क्यों न हो अच्छे नोट्स, फार्मूला लिस्ट, टॉपिक समरी सब कुछ ऑटोमेटिक बना देता है।

Image credits: Getty
Hindi

NotebookLM ऐप किसके लिए है?

NotebookLM उन स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है जो आसान भाषा में पढ़ाई समझना चाहते हैं। अपने नोट्स, PDFs या PYQs अपलोड करें और AI उन्हें पढ़कर आपको बिल्कुल सिंपल शब्दों में समझा देता है।

Image credits: Getty
Hindi

अब सिर्फ मेहनत नहीं स्मार्ट स्ट्रेटजी से मिलेगी JEE मेंस में सफलता

JEE मेंस में सफलता अब सिर्फ मेहनत पर नहीं स्मार्ट स्ट्रेटजी पर भी टिकी है। यही काम AI ऐप्स QANDA, Twinmind और NotebookLM कर रहे हैं। ये स्टूडेंट्स को स्मार्ट तैयारी में मदद कर रहे।

Image credits: Getty

अयोध्या राम मंदिर में पुजारी कैसे बनते हैं? जानिए कितनी मिलती है सैलरी

क्या लेट होने पर ट्रेन की चेन खींच सकते हैं? जानें चेन पुलिंग रूल 2025

ऑफिस लैपटॉप पर कौन-सी 7 चीजें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए?

भारत की 10 सबसे खूबसूरत IAS: जानें किसकी UPSC रैंक सबसे बेस्ट?