Hindi

ऑफिस लैपटॉप पर कौन-सी 7 चीजें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए?

Hindi

ऑफिस लैपटॉप पर ये 7 काम कभी मत करें

ऑफिस लैपटॉप पर कुछ चीजें एम्पलाई को कभी भी नहीं करनी चाहिए। छोटी गलती भी नौकरी और कंपनी डेटा दोनों को खतरे में डाल सकती है। जानिए आपको ऑफिस लैपटॉप पर क्या नहीं करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

ऐप या गेम डाउनलोड ना करें

बिना पूछे कोई ऐप या गेम डाउनलोड न करें। नया सॉफ्टवेयर या गेम सिस्टम में वायरस ला सकता है और लैपटॉप स्लो कर देता है। हमेशा IT टीम से अनुमति लेकर ही कुछ इंस्टॉल करें।

Image credits: Getty
Hindi

पर्सनल डेटा सेव न करें

अपनी निजी फोटो या डॉक्यूमेंट कभी सेव न करें। आधार, बैंक डिटेल या फैमिली फोटो ऑफिस सिस्टम में स्टोर करना रिस्की है। हैक होने पर आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

गलत वेबसाइटें न खोलें

संदिग्ध वेबसाइटें मत खोलें। फ्री मूवी, बेटिंग या अनजान साइट्स में वायरस का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

पर्सनल अकाउंट का पासवर्ड सेव न करें

अपने पर्सनल इमेल, बैंक, सोशल मीडिया के पासवर्ड ऑफिस ब्राउजर में सेव करना खतरा बढ़ाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कंपनी फाइलें क्लाउड में अपलोड न करें

कंपनी फाइलें पर्सनल क्लाउड पर अपलोड न करें। गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स में ऑफिस फाइल डालना बड़ा डेटा लीक रिस्क है।

Image credits: Getty
Hindi

सिक्योरिटी सेटिंग्स न छेड़ें

सिक्योरिटी सेटिंग्स से छेड़छाड़ न करें। एंटीवायरस या फायरवॉल बंद करना भारी गलती है। अनजान लिंक या अटैचमेंट क्लिक करना फिशिंग अटैक को न्योता देता है।

Image credits: Getty
Hindi

लैपटॉप लॉक रखें और पासवर्ड शेयर न करें

लैपटॉप अनलॉक छोड़कर न जाएं। सीट से उठते समय सिस्टम लॉक करना जरूरी है। पासवर्ड किसी को भी शेयर न करें। चाहे सहकर्मी हो या कोई IT टीम होने का दावा करे, पासवर्ड हमेशा सीक्रेट रखें।

Image credits: Getty

भारत की 10 सबसे खूबसूरत IAS: जानें किसकी UPSC रैंक सबसे बेस्ट?

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल: कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? कॉलेज और डिग्रियां

क्या करते हैं CM नीतीश कुमार के बेटे? जानें कितनी है निशांत की नेटवर्थ

दिल्ली में फ्लैट-करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें CM नीतीश कुमार कितने अमीर