क्या लेट होने पर ट्रेन की चेन खींच सकते हैं? जानें चेन पुलिंग रूल 2025
Education Nov 25 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:unsplash
Hindi
ट्रेन में इमरजेंसी चेन क्यों लगी होती है?
भारतीय रेलवे हर कोच में इमरजेंसी चेन इसलिए लगाता है, ताकि बड़ी परेशानी में ट्रेन तुरंत रोकी जा सके। लेकिन ज्यादातर लोग इसके नियम नहीं जानते।
Image credits: stockPhoto
Hindi
बिना वजह चेन खींचना बड़ा नियम उल्लंघन
अगर किसी ने चेन मजाक में, गुस्से में या बिना कारण खींच दी, तो यह रेलवे नियम अनुसार गंभीर अपराध है। इससे एक ट्रेन ही नहीं, उसके पीछे आने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग बिगड़ जाती है।
Image credits: unsplash
Hindi
कब ट्रेन की चेन खींचना सही माना जाता है?
रेलवे सिर्फ इमरजेंसी में ही चेन खींचने की अनुमति देता है, जैसे- कोई बुजुर्ग, बच्चा या यात्री प्लेटफॉर्म पर छूट जाए। किसी की तबियत अचानक बिगड़ जाए, कोई सुरक्षा से जुड़ा खतरा हो।
Image credits: unsplash
Hindi
कब ट्रेन में चेन बिल्कुल नहीं खींचनी चाहिए?
देर से चढ़ने-उतरने के लिए, सीट के झगड़े में, हल्की-फुल्की असुविधा या सिर्फ मस्ती या वीडियो बनाने के लिए चेन खींचना कानूनी अपराध है। यह Railways Act 1989 की धारा 141 के तहत आता है।
Image credits: Freepik
Hindi
बिना इमेरजेंसी ट्रेन की चेन खीचने पर क्या सजा होती है?
अगर बिना कारण चेन खींची तो 1 साल तक की जेल या 1000 रुपये तक जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। RPF मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करती है।
Image credits: Freepik
Hindi
चेन खींचने पर ट्रेन के अंदर क्या होता है?
जैसे ही चेन खींची जाती है कोच के कोने में लगा वाल्व घूमता है, ब्रेक पाइप की हवा बाहर निकलती है और ट्रेन कुछ ही सेकंड में धीमी होकर रुक जाती है। कंट्रोल रूम को भी अलर्ट मिल जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
गलत ट्रेन चेन पुलिंग से क्या होता है?
बिना कारण ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचने पर रेलवे को कई तरह से नुकसान होता है। ट्रेन लेट होती है, पीछे वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग बिगड़ती है और सिक्योरिटी रिस्क बढ़ जाता है।