Education

कौन है विनती सराफ मुटरेजा? 18,032 करोड़ की कंपनी की लीडर, ये है डिग्री

Image credits: social media

विनती ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की CEO, मैनेजिंग डायरेक्टर

विनती सराफ मुटरेजा बिजनेस वुमन हैं जो सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में विनती ऑर्गेनिक्स लिमिटेड का नेतृत्व करती हैं।

Image credits: social media

इबुप्रोफेन के लिए रॉ कंटेंट बनाने वाली कंपनी

1989 में उनके पिता विनोद सराफ द्वारा स्थापित कंपनी एक लोकप्रिय दर्द निवारक दवा इबुप्रोफेन के लिए रॉ कंटेंट बनाने के लिए जानी जाती है।

Image credits: social media

कंपनी का नाम उनके नाम पर

वह 2018 से अपनी वर्तमान भूमिका में कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं। कंपनी का नाम उनके नाम पर रखा गया है और 10 नवंबर तक इसकी मार्केट कैप 18,032 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media

मैनेजमेंट का 16 साल से अधिक का एक्सपीरिएंस

विनती 2006 में वीओएल में शामिल हुईं और कंपनी में प्रबंधकीय टीम में 16 साल से अधिक का अनुभव है।

Image credits: social media

एजुकेशन

विनती व्हार्टन स्कूल से साइंस ऑफ इकोनॉमिक्स (फाइनेंस) में ग्रेजुएट हैं और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय) से एप्लाइड साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

Image credits: social media

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की पूर्व छात्रा

वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की पूर्व छात्रा भी हैं। विनती को क्लीन एंड लीन केमिस्ट्री का शौक है। फोर्ब्स के अनुसार 12 नवंबर तक उनके पिता की कुल संपत्ति 14,160 करोड़ रुपये थी।

Image credits: social media

आइसोब्यूटाइल बेंजीन का निर्माण

उन्होंने आईबुप्रोफेन बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रमुख रॉ मटेरियल, आइसोब्यूटाइल बेंजीन के निर्माण के लिए अपना उद्यम स्थापित किया। कंपनी का मुख्यालय मुंबई से बाहर है।

Image credits: social media

कंपनी प्रोडक्ट

कंपनी विशेष कैमिकल एंड ऑर्गेनिक मिडिएटर्स का निर्माण करती है। यह ऐसे उत्पाद बनाती है जो फार्मास्यूटिकल्स, वाटर ट्रिटमेंट, कंस्ट्रक्शन, इमल्शन पेंट आदि जैसे एरिया को पूरा करते हैं।

Image credits: social media