Hindi

शार्क टैंक जजों सें सबसे ज्यादा संपत्ति किसकी? किसने कितनी की पढ़ाई?

Hindi

पीयूष बंसल- 600 करोड़ रुपये

लेंसकार्ट को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल की कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये है। आईआईएम बैंगलोर में पढ़ाई से लेकर लेंसकार्ट के शानदार राइजअप तक, बंसल की एंटरप्रेन्योरिशप स्किल शानदार है।

Image credits: social media
Hindi

अमन गुप्ता- 700 करोड़ रुपये

boAt के सह-संस्थापक अमन गुप्ता की कुल संपत्ति 700 करोड़ रुपये है। फाइनांस में करियर से लेकर boAt के को-फाउंडर तक गुप्ता की जर्नी इनोवेशन को दिखाती है।

Image credits: social media
Hindi

विनीता सिंह- 300 करोड़ रुपये

शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये है। सिंह की आईआईटी मद्रास में पढ़ाई से शार्क टैंक तक की जर्नी दूरदर्शी नेतृत्व का उदाहरण है।

Image credits: social media
Hindi

नमिता थापर - 600 करोड़ रुपये

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर की कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये है। बहुराष्ट्रीय निगमों में वित्त और लीडरशीप रोल के साथ थापर की स्ट्रेटजीक स्किल जबरदस्त है।

Image credits: social media
Hindi

दीपिंदर गोयल- 2,030 करोड़ रुपये

जोमैटो को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल की कुल संपत्ति 2,030 करोड़ रुपये है। आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई से लेकर जोमैटो तक गोयल की एंटरप्रेन्योरशिप स्किल जबरदस्त है।

Image credits: social media
Hindi

रितेश अग्रवाल- 16,000 करोड़ रुपये

महज 29 साल की उम्र में, OYO रूम्स शुरू करने वाल रितेश अग्रवाल भारत के सबसे कम उम्र के सेल्फमेड अरबपतियों में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति 16,000 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

अनुपम मित्तल – 185 करोड़ रुपये

पीपुल ग्रुप के फाउंडर अनुपम मित्तल की कुल संपत्ति 185 करोड़ रुपये है। एमबीए की डिग्री के साथ shaadi.com सहित सफल उद्यमों वाले मित्तल की एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी प्रेरणादायक है।

Image credits: social media
Hindi

अमित जैन – 3,000 करोड़ रुपये

कारदेखो ग्रुप के सीईओ अमित जैन की कुल संपत्ति 3,000 करोड़ रुपये है। 2007 में कारदेखो के को-फाउंडर जैन की जयपुर से आईआईटी दिल्ली तक की जर्नी एंटरप्रेन्योरशिप की दृढ़ता का उदाहरण है।

Image credits: social media

विधायक रह चुके परदादा के नक्शेकदम पर कंगना रनौत, जानिए कितनी की पढ़ाई

कौन है भूटान का यह छोटा प्रिंस, जिसके साथ खेलते नजर आये पीएम मोदी

20 लाख के जूते, 50 Cr की हवेली, शानदार कारें,ऐसी है नमिता थापर की लाइफ

टॉपर मृत्युंजय कुमार का सक्सेस मंत्र, सेल्फ स्टडी और लक्ष्य पर फोकस