विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालिफाई घोषित किये जाने के साथ ही भारत के गोल्ड जीतने की उम्मीद को तगड़ा झटका लगा है। वजन बढ़ने के कारण उन्हें अयोग्य करार दिया गया है।
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 50 किलो रेसलिंग फाइनल में पहुंच गईं थी लेकिन अचानक गोल्ड का सपना टूट गया। जानिए रेसलर फैमिली से आने वाली विनेश फोगाट के परिवार में कितने पहलवान हैं।
महावीर सिंह फोगाट फोगाट परिवार के प्रमुख हैं और एक जाने-माने पहलवान और कोच हैं। उन्होंने अपनी बेटियों और भतीजियों को कुश्ती की ट्रेनिंग दी है।
गीता फोगाट महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं। उन्होंने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं।
बबीता कुमारी भी महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं और एक सफल पहलवान हैं। उन्होंने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता और कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते।
विनेश फोगाट महावीर सिंह फोगाट के भाई की बेटी हैं। और एक सफल पहलवान हैं और एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।
प्रियंका फोगाट भी एक कुश्ती खिलाड़ी हैं और उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
रितु फोगाट महावीर सिंह फोगाट की सबसे छोटी बेटी हैं। वह भी एक पहलवान हैं और अब मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) में भी एक्टिव हैं।
विनेश फोगाट के पति का नाम सोमवीर राठी है। सोमवीर राठी भी एक पहलवान हैं और भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं। विनेश और सोमवीर की शादी 13 दिसंबर 2020 को हुई थी।