शेख हसीना की बहन, शेख रेहाना कौन हैं? कौन से देश में बसने की है तैयारी
Education Aug 06 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
शेख रेहाना कौन हैं?
शेख रेहाना, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की छोटी बहन हैं और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की सबसे छोटी बेटी हैं। उनका जन्म 13 सितंबर 1955 को हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
जर्मनी में थी शेख हसीना और शेख रेहाना
1975 में बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के दौरान, शेख हसीना और शेख रेहाना जर्मनी में थीं, जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन ढाका में पिता, मां और 3 भाईयों की हत्या कर दी गई।
Image credits: social media
Hindi
शाहीन स्कूल से की पढ़ाई
रेहाना की प्रारंभिक शिक्षा शाहीन स्कूल से हुई और 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान उन्हें नजरबंद कर दिया गया था। परिवार की हत्या के बाद, वे जर्मनी से भारत आ गईं यहां 6 साल तक रहीं।
Image credits: social media
Hindi
वैश्विक मंच पर परिवार के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
शेख रेहाना ने सक्रिय राजनीति में नहीं हैं लेकिन महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। अपने पिता की हत्या के मुद्दे को वैश्विक मंच पर उठाया। ऑल-यूरोपीय बकशाल सम्मेलन में प्रभावशाली भाषण दिया।
Image credits: social media
Hindi
शफीक सिद्दीकी से शादी
शेख रेहाना की शादी शफीक सिद्दीकी से हुई। वह ढाका यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे हैं और वो ढाका कॉमर्स कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन भी हैं।
Image credits: social media
Hindi
शेख रेहाना के तीन बच्चे
तीन बच्चे हैं: रादवान सिद्दीकी-ढाका में अंतरराष्ट्रीय संस्थान में काम करते हैं। टुलिप सिद्दीकी- ब्रिटिश पार्लियामेंट की सदस्य हैं और अजमीना- कंट्रोल रिस्क्स में एनालिसिस एडिटर हैं।
Image credits: social media
Hindi
लंदन या फिनलैंड हो सकता है नया बसेरा
बंग्लादेश में एक बार फिर तख्तापलट हुआ है। पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और बहन के साथ ढाका छोड़ भारत आ गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार दोनों बहनें लंदन या फिनलैंड में बस सकती हैं।