Hindi

कौन हैं 3 स्टूडेंट्स लीडर जिनके आंदोलन ने गिरा दी शेख हसीना की सरकार

Hindi

तीन स्टूडेंट्स लीडर के आरक्षण विरोधी आंदोलन ने गिरा दी सरकार

तीन स्टूडेंट्स लीडर ने यूनिवर्सिटी कैंपस से आरक्षण विरोधी आंदोलन शुरू किया था, यह आंदोलन इतना बढ़ा कि देश की सत्ता पर राज कर रही शेख हसीना की सरकार को गिराने का कारण बन गया।

Image credits: instagram
Hindi

हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर करने वाले तीन बड़े चेहरे

इतना ही नहीं अपनी सुरक्षा के लिए हसीना को देश तक छोड़ना पड़ गया। जानिए आरक्षण विरोधी आंदोलन के 3 बड़े चेहरे आसिफ महमूद, नाहिद इस्लाम और अबु बकेर मजूमदार के बारे में।

Image credits: Wikipedia
Hindi

नाहिद इस्लाम - बांग्लादेश में सरकार गिराने के पीछे सबसे बड़ा चेहरा

बांग्लादेश में सरकार गिराने के पीछे ढाका यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स लीडर नाहिद इस्लाम सबसे बड़ा चेहरा हैं। प्रोटेस्ट में कहा था लाठी काम नहीं आई तो हम हथियार उठाने के लिए तैयार हैं।

Image credits: x
Hindi

आरक्षण विरोधी आंदोलन में आसिफ महमूद का अहम रोल

जून में शुरू हुए आरक्षण विरोधी आंदोलन में आसिफ महमूद ने अहम रोल निभाया था। ढाका यूनिवर्सिटी के इस छात्र के आह्वान पर ही आंदोलन देशव्यापी हो गया था।

Image credits: x
Hindi

अबू बकेर मजूमदार- स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन मूवमेंट

ढाका यूनिवर्सिटी के अबू बकेर मजूमदार ने ही 5 जून को हाई कोर्ट के आरक्षण पर फैसले के बाद स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन मूवमेंट शुरु की। सरकारी नौकरी में आरक्षण का विरोध किया।

Image credits: x
Hindi

आंदोलन में भूमिका के लिए किया गया प्रताड़ित

तीनों स्टूडेंट्स लीडर नाहिद इस्लाम, आसिफ महमूद और अबू बकर मजूमदार को आंदोलन में मुख्य भूमिका के लिए पुलिस ने अलग-अलग प्रताड़ित किया और आंदोलन वापस लेने का दवाब बनाया।

Image credits: x
Hindi

तीनों को अलग-अलग जगहों से उठाया गया

तीनों को अलग-अलग जगहों से पुलिस उठा कर ले गई। छोड़ा तो वे काफी घायल थे। अस्पतालों में इलाज चला। कुछ वीडियो के जरिए सरकार ने दावा किया कि इन्होंने मर्जी से आंदोलन खत्म कर दिया है।

Image credits: x
Hindi

तीनों छात्र नेताओं पर दबाव बना कर पुलिस ने जबरन बनाया वीडियो

जबकि तीनों छात्र नेता को उठा कर पुलिस तीनों को अलग-अलग प्रताड़ित कर रही थी और आंदोलन को वापस लेने का दवाब बना रही थी। आंदोलन वापस लेने का वीडियो भी पुलिस ने जबरन बनाया था।

Image credits: x
Hindi

सच सामने आया तो भड़के प्रदर्शनकारी, हसीना को छोड़ना पड़ा देश

जबकि ऐसा नहीं था, छात्र नेताओं ने जब सच बताया और पूरा मामला सामने आया तो प्रदर्शनकारी भड़क गए। हजारों लोग सड़कों पर उतर गए और आखिर में शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा।

Image Credits: Wikipedia