Education

JEE Mains 2024 में नया क्या? फीस से लेकर नई वेबसाइट तक, डिटेल जानें

Image credits: unsplash

जेईई 2024 रजिस्ट्रेशन डेट

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2024 जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 नवंबर को शुरू हुई है और अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2023, रात 9 बजे तक है।

Image credits: unsplash

दो सेशन में जेईई 2024 एग्जाम

कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जेईई (मेन) 2024 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। सत्र 1 (जनवरी 2024) और सत्र 2 (अप्रैल 2024)।

Image credits: unsplash

जेईई मेन 2024 सेशन 1 एग्जाम

जेईई मेन 2024 सत्र 1 24 जनवरी और 1 फरवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाना है, जबकि जेईई मेन सत्र 2 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा।

Image credits: unsplash

कई बदलाव

एनटीए ने जेईई मेन 2024 में कुछ बदलाव किए हैं। आगे पढ़ें उन बदलावों के बारे में जिन्हें उम्मीदवारों को जेईई मेन्स जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले जानना चाहिए-

Image credits: unsplash

जेईई मेन्स 2024 नई ऑफिशियल वेबसाइट

NTA ने नया वेबसाइट लॉन्च किया है जहां जेईई मेन्स 2024 से संबंधित सभी ऑफिशियल जानकारी जारी की जाएगी। नई ऑफिशियल वेबसाइट का पता jeemain.nta.ac.in है। इससे पहले jeemain.nta.nic.in थी।

Image credits: unsplash

चैटबॉट की मदद

नई जेईई मेन वेबसाइट चैटबॉट सहायता भी प्रदान करती है। यह जेईई मेन जनवरी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए एक ऑनलाइन असिस्टेंट के रूप में काम करेगा। 

Image credits: unsplash

एबीसी और डिजीलॉकर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन्स 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को एनएडी पोर्टल या एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स आईडी (एबीसी आईडी) के माध्यम से एक डिजिलॉकर अकाउंट बनाना होगा।

Image credits: unsplash

परीक्षा शहरों की संख्या

इस साल एनटीए ने जेईई मेन 2024 एग्जाम सिटी की संख्या घटाकर 300 कर दी है। पिछले साल परीक्षा शहरों की संख्या 304 थी।

Image credits: unsplash

जेईई मेन्स 2024 सिलेबस

एनटीए ने जेईई मेन्स सिलेबस 2024 को भी रिवाइज्ड किया है। कुछ अध्यायों को सिलेबस से पूरी तरह से हटा दिया गया है। 

Image credits: unsplash

एनसीईआरटी सिलेबस के साथ मैच

वहीं कुछ उप-विषयों को कक्षा 11 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए एनसीईआरटी सिलेबस के साथ मैच करने के लिए हटा दिया गया है।

Image credits: unsplash

जेईई मेन 2024 एप्लीकेशन फीस

अब सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन्स 2024 आवेदन शुल्क 900 रुपये है।

Image credits: unsplash