देश की स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने कल्पना फेलोशिप के लॉन्च की घोषणा की है। यह स्पेस इंडस्ट्री में काम करने की इच्छुक महिलाओं को असवर प्रदान करता है।
कल्पना फेलोशिप महिला इंजीनियरों की अगली पीढ़ी को अत्याधुनिक स्पेस प्रोजेक्ट के साथ प्रैक्टिकल एक्सपीरिएंस देने और स्काईरूट में करियर बनाने का अवसर देता है।
कल्पना फेलोशिप उन महिलाओं में क्रिएटिविटी, इनोवेशन और लीडरशिप को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है जो स्पेस इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हैं।
स्काईरूट के सह-संस्थापक, सीईओ पवन चंदना के अनुसार एसटीईएम और अंतरिक्ष में अधिक महिलाओं की आवश्यकता है। वे नए विचार और वास्तविक बदलाव लाती हैं। इसीलिए हमने कल्पना फेलोशिप बनाई।
इससे महिला इंजीनियरों को स्पेस प्रोजेक्ट पर काम करने, सर्वश्रेष्ठ से सीखने और स्काईरूट में टॉप रिसोर्स तक पहुंचने का रोमांचक अवसर मिलेगा।
फेलोशिप प्रोग्राम फाइनल ईयर के छात्रों, इंजीनियरिंग फील्ड में हाल के ग्रेजुएट्स के लिए खुला है। 2024 फेलोशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है। जुलाई में पहले बैच की ट्रेनिंग शुरु होगी।
एक साल की फेलोशिप पूरी करने वाले सफल उम्मीदवारों को स्काईरूट एयरोस्पेस में करियर बनाने का अवसर मिलेगा, जो 300 स्पेस प्रोफेशनल्स की टीम में शामिल होंगे।
फेलोशिप के लिए कैंडिडेट्स को जरूरी मेंटल और एजुकेशनल मूल्यांकन के लिए 3 लेवल में डिजाइन सेलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा।