Hindi

कल्पना फेलोशिप क्या है? दे रहा स्पेस इंडस्ट्री में करियर बनाने का मौका

Hindi

कल्पना फेलोशिप

देश की स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने कल्पना फेलोशिप के लॉन्च की घोषणा की है। यह स्पेस इंडस्ट्री में काम करने की इच्छुक महिलाओं को असवर प्रदान करता है।

Image credits: social media
Hindi

स्काईरूट में करियर बनाने का मौका

कल्पना फेलोशिप महिला इंजीनियरों की अगली पीढ़ी को अत्याधुनिक स्पेस प्रोजेक्ट के साथ प्रैक्टिकल एक्सपीरिएंस देने और स्काईरूट में करियर बनाने का अवसर देता है।

Image credits: social media
Hindi

स्पेस इंडस्ट्री में करियर

कल्पना फेलोशिप उन महिलाओं में क्रिएटिविटी, इनोवेशन और लीडरशिप को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है जो स्पेस इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कल्पना फेलोशिप का उद्देश्य

स्काईरूट के सह-संस्थापक, सीईओ पवन चंदना के अनुसार एसटीईएम और अंतरिक्ष में अधिक महिलाओं की आवश्यकता है। वे नए विचार और वास्तविक बदलाव लाती हैं। इसीलिए हमने कल्पना फेलोशिप बनाई।

Image credits: social media
Hindi

रोमांचक अवसर

इससे महिला इंजीनियरों को स्पेस प्रोजेक्ट पर काम करने, सर्वश्रेष्ठ से सीखने और स्काईरूट में टॉप रिसोर्स तक पहुंचने का रोमांचक अवसर मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

रजिस्ट्रेशन ओपन

फेलोशिप प्रोग्राम फाइनल ईयर के छात्रों, इंजीनियरिंग फील्ड में हाल के ग्रेजुएट्स के लिए खुला है। 2024 फेलोशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है। जुलाई में पहले बैच की ट्रेनिंग शुरु होगी।

Image credits: social media
Hindi

स्काईरूट एयरोस्पेस में करियर

एक साल की फेलोशिप पूरी करने वाले सफल उम्मीदवारों को स्काईरूट एयरोस्पेस में करियर बनाने का अवसर मिलेगा, जो 300 स्पेस प्रोफेशनल्स की टीम में शामिल होंगे।

Image credits: social media
Hindi

3 लेवल सेलेक्शन प्रोसेस

फेलोशिप के लिए कैंडिडेट्स को जरूरी मेंटल और एजुकेशनल मूल्यांकन के लिए 3 लेवल में डिजाइन सेलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा।

Image Credits: social media