कैसा है IIM बोधगया का नया कैंपस? लाइब्रेरी प्रज्ञाता समेत ये फैसिलिटी
Education Feb 20 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:x
Hindi
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 20 फरवरी को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बोधगया के परमानेंट कैंपस का उद्घाटन किया।
Image credits: x
Hindi
26 राज्यों के छात्र कर रहे पढ़ाई
शिक्षा मंत्रालय के तहत 2015 में अपने इनोग्रेशन बैच में 30 छात्रों के साथ शुरू आईआईएम बोधगया में वर्तमान में 293 शहरों और 26 राज्यों के 1,110 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं।
Image credits: x
Hindi
ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के साथ 'प्रज्ञाता' लाइब्रेरी
स्मार्ट क्लासेज के अलावा, IIM बोधगया कैंपस में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के साथ 'प्रज्ञाता' नामक एक लाइब्रेरी है।
Image credits: x
Hindi
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
मार्डन जिम सुविधाएं और बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल और क्रिकेट के लिए एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है।
Image credits: x
Hindi
मेडिकल सेंटर, आवास
परमानेंट कैंपस में एक मेडिकल सेंटर और फैकल्टी और कर्मचारियों के आवास के लिए चार टावर भी हैं।
Image credits: x
Hindi
सोशल एक्टिविटीज
संस्थान प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल जैसी कई सामाजिक गतिविधियां भी चलाता है।
Image credits: x
Hindi
3000 से अधिक को ट्रेनिंग
एक्टिविटीज के तहत 'आत्मनिर्भर भारत' को सपोर्ट करते हुए 3000 से अधिक सूक्ष्म उद्यमियों को ट्रेंड किया गया है।