Hindi

कैसा है IIM बोधगया का नया कैंपस? लाइब्रेरी प्रज्ञाता समेत ये फैसिलिटी

Hindi

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 20 फरवरी को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बोधगया के परमानेंट कैंपस का उद्घाटन किया।

Image credits: x
Hindi

26 राज्यों के छात्र कर रहे पढ़ाई

शिक्षा मंत्रालय के तहत 2015 में अपने इनोग्रेशन बैच में 30 छात्रों के साथ शुरू आईआईएम बोधगया में वर्तमान में 293 शहरों और 26 राज्यों के 1,110 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के साथ 'प्रज्ञाता' लाइब्रेरी

स्मार्ट क्लासेज के अलावा, IIM बोधगया कैंपस में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के साथ 'प्रज्ञाता' नामक एक लाइब्रेरी है।

Image credits: x
Hindi

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

मार्डन जिम सुविधाएं और बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल और क्रिकेट के लिए एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है।

Image credits: x
Hindi

मेडिकल सेंटर, आवास

परमानेंट कैंपस में एक मेडिकल सेंटर और फैकल्टी और कर्मचारियों के आवास के लिए चार टावर भी हैं।

Image credits: x
Hindi

सोशल एक्टिविटीज

संस्थान प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल जैसी कई सामाजिक गतिविधियां भी चलाता है।

Image credits: x
Hindi

3000 से अधिक को ट्रेनिंग

एक्टिविटीज के तहत 'आत्मनिर्भर भारत' को सपोर्ट करते हुए 3000 से अधिक सूक्ष्म उद्यमियों को ट्रेंड किया गया है।

Image credits: x

PM मोदी के 13,375 CR के एजुकेशनल प्रोजेक्ट की खास बातें,जाने कहां क्या

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? कौन कर सकता है आवेदन,जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अब साल में दो बार बोर्ड एग्जाम, 10th, 12th छात्रों को क्या होगा फायदा?

आचार्य प्रमोद कृष्णम कौन हैं? कल्कि धाम में पीएम मोदी ने की तारीफ