Education

अब साल में दो बार बोर्ड एग्जाम, 10th, 12th छात्रों को क्या होगा फायदा?

Image credits: Getty

साल में दो बार बोर्ड एग्जाम का उद्देश्य

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ में पीएम एसएचआरआई योजना शुरू करने के बाद कहा कि एनईपी 2020 का एक उद्देश्य छात्रों के स्ट्रेस को कम करना भी है।

Image credits: Getty

एग्जाम स्ट्रेस कम करना

छात्रों बोर्ड एग्जाम स्ट्रेस को कम करने के लिए ही अब एकेडमिक ईयर 2025-26 तक छात्रों को 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार देने का ऑप्शन मिलेगा।

Image credits: Getty

दो बार बोर्ड एग्जाम देने का विकल्प ऑप्शनल

साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का विकल्प पूरी तरह से ऑप्शनल होगा जिसके लिए छात्रों पर कोई दबाव नहीं होगा। 

Image credits: Getty

छात्रों की इच्छा पर निर्भर

यानी छात्र अपनी मर्जी से एक बार या दो बार बोर्ड एग्जाम देने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। 

Image credits: Getty

नए प्रेमवर्क के अनुसार

पिछले साल अगस्त में शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित नए प्रेमवर्क (एनसीएफ) के अनुसार छात्रों के लिए यह विकल्प लाया गया।

Image credits: Getty

अच्छा परफॉर्म करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर

इसका उद्देश्य छात्रों को अच्छा परफॉर्म करने  के लिए पर्याप्त समय और अवसर सुनिश्चित करना है। यही वजह है कि बोर्ड परीक्षाएं साल में कम से कम दो बार आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

Image credits: Getty

बेस्ट स्कोर सेलेक्ट करने का मिलेगा ऑप्शन

छात्रों को अपना बेस्ट स्कोर बरकरार रखने का विकल्प भी मिलेगा। दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के बाद प्राप्त बेस्ट स्कोर के साथ छात्र आगे बढ़ सकते हैं।

Image credits: Getty

छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना

एनईपी के माध्यम से पीएम मोदी का उद्देश्य छात्रों को तनाव मुक्त रखना, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समृद्ध करना और भविष्य के लिए तैयार करना है।

Image credits: Getty