कौन हैं बी. श्रीनिवासन एनएसजी चीफ, भारत के नए आतंकवाद विरोधी कमांडर
Education Aug 28 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
बी. श्रीनिवासन बने एनएसजी चीफ
सीनियर आईपीएस ऑफिसर बी. श्रीनिवासन को भारत की काउंटर-टेररिज्म फोर्स, एनएसजी का महानिदेशक नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार की गई है।
Image credits: social media
Hindi
रिटारमेंट तक बने रहेंगे एनएसजी के महानिदेशक
श्रीनिवासन की एनएसजी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति 31 अगस्त 2027 तक प्रभावी रहेगी, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है।
Image credits: social media
Hindi
IPS बी श्रीनिवासन कौन हैं?
श्रीनिवासन 1992 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं। वर्तमान में श्रीनिवासन बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
Image credits: social media
Hindi
एनएसजी का इतिहास
NSG को ब्लैक कैट्स भी कहा जाता है, 1984 में स्थापित किया गया था। पूर्व डीजी नलिन प्रभात को जम्मू और कश्मीर पुलिस का नया प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद से NSG डीजी का पद खाली था।
Image credits: social media
Hindi
पूर्व NSG डीजी की नियुक्ति
नलिन प्रभात को अप्रैल में एनएसजी का प्रमुख नियुक्त किया गया था, लेकिन केंद्र ने 15 अगस्त को उनकी नियुक्ति को समाप्त कर दिया और उन्हें जम्मू और कश्मीर पुलिस का प्रमुख बना दिया।
Image credits: social media
Hindi
एनएसजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे अनिश दयाल सिंह
प्रभात के जम्मू और कश्मीर पुलिस का प्रमुख पद संभालने के बाद, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनिश दयाल सिंह एनएसजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।