Hindi

73 बार रिजेक्ट Idea से रुचि कालरा ने कैसे बनाया 52000 Cr का साम्राज्य

Hindi

रुचि कालरा की सफलता की कहानी

रुचि कालरा की सफलता की कहानी किसी प्रेरणादायक फिल्म की तरह है। आईआईटी दिल्ली से बी-टेक और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए के बाद, उन्होंने मैकिन्से में आठ साल काम किया। 

Image credits: social media
Hindi

73 बार रिजेक्ट हुआ आइडिया

2016 में रुचि कालरा और उनके पति आशीष महापात्रा ने अपना स्टार्ट-अप आइडिया लेकर 73 इनवेस्टर्स से संपर्क किया। लेकिन सभी ने उनके आइडिया को अस्वीकार कर दिया। यह एक बड़ा झटका था।

Image credits: social media
Hindi

OfBusiness की शुरुआत

लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय एक सही इनवेस्टर की तलाश जारी रखी। तब जाकर उन्हें एक निवेशक मिला और इसी के साथ 2015 में उन्होंने OfBusiness की स्थापना की।

Image credits: social media
Hindi

B2B प्लेटफॉर्म की वैल्यू 44,000 करोड़ रुपये

यह एक B2B प्लेटफॉर्म है जो कच्चे माल और इंडस्ट्रिअल सप्लाई की बिक्री करता है। आज, OfBusiness की वैल्यू 44,000 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

ऋण देने वाली ब्रांच की सफलता

2017 में उन्होंने Oxyzo Financial Services की स्थापना की, जो OfBusiness के प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने वालों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। 

Image credits: social media
Hindi

Oxyzo Financial Services की वैल्यूएशन 8200 करोड़ रुपये

इस ब्रांच ने 200 मिलियन डॉलर जुटाए हैं और इसकी वैल्यूएशन  8200 करोड़ रुपये है। 2021 में Oxyzo की आय 197.53 करोड़ रुपये थी, जो अगले साल बढ़कर 312.97 करोड़ रुपये हो गई। 

Image credits: social media
Hindi

Oxyzo का प्रॉफिट

कंपनी की प्रॉफिट भी 60.34 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले साल 39.94 करोड़ रुपये थी।

Image credits: social media
Hindi

OfBusiness और Oxyzo यूनिकॉर्न की ऊंचाइयां

OfBusiness और Oxyzo की कुल वैल्यू आज 52,000 करोड़ रुपये है। OfBusiness का टैक्स के बाद मुनाफा 125.63 करोड़ रुपये था। 

Image credits: social media
Hindi

रुचि कालरा की कुल संपत्ति

इस सफलता के साथ ही रुचि और आशीष महापात्रा भारत के पहले ऐसे जोड़े बन गए हैं जिनके पास दो यूनिकॉर्न हैं। 2022 में रुचि कालरा की कुल संपत्ति करीब 2600 करोड़ रुपये थी।

Image credits: social media

केवन पारेख कौन हैं? एप्पल के नये CFO के बारे में जानें सब कुछ

अदानी एंटरप्राइजेज सैलरी पुरुष vs महिला, गौतम अडानी की कितनी है कमाई?

कौन हैं पावेल ड्यूरोव, क्या भारत में भी बैन होगा Telegram!

UPSC एग्जाम पास करने में इस उम्र के लोग सबसे आगे, बनते हैं IAS-IPS