Hindi

बाजयू रवींद्रन कौन हैं? Byjus संस्थापक CEO कंपनी से क्यों हटाये गये

Hindi

फाउंडर बाजयू रवींद्रन को बायजूस CEO पद से हटाया

बायजूस (Byjus) के दो सबसे बड़े इन्वेस्टर्स प्रोसस NV और पीक XV पार्टनर्स ने वोट डालकर कंपनी के फाउंडर बाजयू रवींद्रन को CEO के पद से हटाया है।

Image credits: Getty
Hindi

बायजू रवींद्रन और उनकी फैमिली को बोर्ड से हटाया

इससे पहले अन्य चार निवेशकों ने कंपनी के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया है। मिसमैनेजमेंट और फेल्योर्स की वजह से बायजू रवींद्रन और उनकी फैमिली को बोर्ड से हटाया।

Image credits: Getty
Hindi

कंपनी में करीब 26% हिस्सेदारी

इन शेयरहोल्डर्स के पास बायजूस में टोटल 30% से ज्यादा हिस्सेदारी है। वहीं रवींद्रन और उनकी फैमिली की कंपनी में करीब 26% हिस्सेदारी है।

Image credits: Getty
Hindi

बायजू रवींद्रन कौन हैं

बायजू रवीन्द्रन एजुटेक स्टार्टअप बायजूस संस्थापक हैं। केरल के कन्नूर जिले के अझिकोड गांव के फिजिक्स और मैथ्स शिक्षकों के बेटे, रवींद्रन एक पूर्व शिक्षक भी हैं जो एक उद्यमी बन गए।

Image credits: Getty
Hindi

दोस्तों को गणित पढ़ाना शुरू किया

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट बायजू रवीन्द्रन ने एक शिपिंग कंपनी में कुछ साल काम करने के बाद दोस्तों को गणित पढ़ाना शुरू किया। कैट जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने लगे।

Image credits: Getty
Hindi

बिना तैयारी कैट में 100% मार्क्स

2003 में उन्होंने स्वयं बिना तैयारी CAT की परीक्षा दी, 100% मार्क्स प्राप्त किये। 2 साल बाद अन्य लोगों को CAT पास करने में मदद की। फिर फुल टाइम जॉब के रूप में पढ़ाने का फैसला किया।

Image credits: Getty
Hindi

सैटेलाइट डेटा के माध्यम से क्लासेज

रवीन्द्रन कुछ दोस्तों को पढ़ाने से लेकर बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल में सैकड़ों छात्रों को पढ़ाने और सैटेलाइट डेटा के माध्यम से क्लासेज लेने तक चले गए।

Image credits: Getty
Hindi

थिंक एंड लर्न की स्थापना

2015 में अपना मुख्य ऐप लॉन्च करने से पहले, उन्होंने ऑनलाइन कोर्स पेश करने के लिए 2011 में थिंक एंड लर्न की स्थापना की।

Image credits: Getty
Hindi

एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड

2018 में बायजू रवींद्रन ने ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड (स्टार्टअप श्रेणी) जीता।रवींद्रन का स्टार्ट-अप बायजू फ्रीमियम मॉडल पर चलता है।

Image credits: Getty
Hindi

परीक्षाओं की तैयारी

छात्रों को आईआईटी-जेईई, एनईईटी, कैट और आईएएस जैसी भारतीय परीक्षाओं के साथ-साथ जीआरई और जीमैट जैसी अंतरराष्ट्रीय परीक्षाओं के लिए तैयार करता है।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे सफल एडुटेक स्टार्टअप

जुलाई 2019 में बायजू ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर भी अपनी जगह बना ली। बायजू 33 मिलियन यूजर्स, 2.2 मिलियन कस्टमर के साथ सबसे सफल एडुटेक स्टार्टअप बन गया।वैल्यू लगातार बढ़ती गई।

Image credits: Getty
Hindi

कई पुरस्कार जीते

बायजू ऐप हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एक बिजनेस केस बन गया है।इसे कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें कॉर्पोरेट उत्कृष्टता के लिए बिजनेस स्टैंडर्ड वार्षिक पुरस्कार (2018) भी शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

एडटेक कंपनी बायजू का मुश्किल दौर

लेकिन एडटेक कंपनी बायजू (Byju) अभी मुश्किलों के दौर से गुजर रही है। कंपनी की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है। हाल में कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भी कंपनी के पास पैसे नहीं बचे।

Image credits: Getty
Hindi

सैलरी देने के लिए अपना घर तक गिरवी रखा

एक समय ऐसा भी आया जब रवींद्रन (Byju Ravindran) ने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए अपना घर और यहां तक की परिवार के सदस्यों के घर को भी गिरवी रख दिया। 

Image credits: Getty
Hindi

बायजू रविंद्रन को हटाया

कर्ज के बोझ तले दबी एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) से इनवेस्टर्स ने आखिरकार कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) को उनके पोस्ट से हटा दिया। 

Image credits: Getty
Hindi

वैल्यू घटकर 1 अरब डॉलर रह गई

एक समय देश के सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बायजू को 2022 में 8245 करोड़ का घाटा हुआ। अब बायजू की मार्केट वैल्यू घटकर 1 अरब डॉलर रह गई है, जो कि अप्रैल 2023 में 22 अरब डॉलर थी।

Image credits: Getty

IAS सोनल गोयल ने शेयर की UPSC मेन्स मार्कशीट,उम्मीदवारों से कही ये बात

शुभकरण सिंह कौन थे? युवा किसान जिसकी दिल्ली चलो आंदोलन में गई जान

ब्लू आधार क्या है? कैसे करें आवेदन, जरूरी डॉक्यूमेंट्स

10 देश जहां भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से चला सकते हैं गाड़ी,देखें लिस्ट