Hindi

एरिका रॉबिन कौन है? पाक की पहली मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट पर विवाद...?

Hindi

नवंबर में होगी मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता

मिस यूनिवर्स 2023 नवंबर में एल सेल्वडोर में आयोजित होगा। इस इवेंट में 2022 की विजेता आर बॉनी गैब्रियल अगली विजेता को अपना मिस यूनिवर्स ताज पहनायेंगी।

Image credits: social media
Hindi

एरिका रॉबिन पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करेंगी

मिस यूनिवर्स 2023 में एरिका रॉबिन पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करेंगी। ऐसा पहली बार है जब पाकिस्तान की ओर से कोई महिला इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एरिका के पार्टिसिपेशन को लेकर मुश्किलें

पाकिस्तान में रुढ़िवादी सोच के लोग एरिका के पार्टिसिपेशन को लेकर मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।ऑर्गेनाइजर्स पर दवाब बना रहे कि बिना देश की सहमति के एरिका कंपीटिशन में हिस्सा नहीं ले सकती।

Image credits: Instagram
Hindi

कराची की रहने वाली

25 साल की एरिका रॉबिन कराची की रहने वाली एक क्रिश्चियन हैं। मालदीव में ऑर्गेनाइज हुए कंपीटिशन में चार फाइनलिस्ट को हराकर वे मिस यूनिवर्स पाकिस्तान बनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

72 सालों में पहली बार पाक की ओर से मिस यूनिवर्स प्रतियोगी

साल के आखिर में ऑर्गेनाइज होने वाले मिस यूनिवर्स में एरिका पाक को रिप्रेजेंट करेंगी। 72 सालों में पहली बार पाक की ओर से कोई रिप्रेजेंटेटिव इस कंपीटिशन में हिस्सा लेगी।

Image credits: Social media
Hindi

एरिका ने कहा था...

सेलेक्शन प्रोसेस में जब एरिका से पूछा गया कि अपने देश को लेकर उनके क्या विचार हैं? तब एरिका ने कहा कि वे पाकिस्तान को पिछड़ा हुआ देश समझने वाले लोगों की सोच बदलना चाहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नोमिनेशन के बाद से विवाद जारी

उनके नोमिनेशन के बाद से विवाद जारी है और जिन रूढ़ियों को खत्म करने की एरिका ने बात की थी वही उन्हें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक देना चाहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तानी नेता का विरोध

एरिका रॉबिन के मिस यूनिवर्स पाकिस्तान पेजेंट जीतने के बाद सीनेटर मुश्ताक अहमद ने कहा कि पाकिस्तान में कौन इस ब्यूटी पैजेंट का ऑर्गेनाइजर है? कौन ये शर्मिंदगी से भरा काम कर रहा है?

Image credits: social media
Hindi

ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ जांच

केयर टेकर पीएम अनवर उल हक काकड़ ने देश की जांच एजेंसी से इवेंट के ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ जांच बिठाने और पता लगाने कहा है कि बिना देश के अप्रूवल के ये इवेंट ऑर्गेनाइज कैसे हुआ।

Image credits: social media
Hindi

इल्म नहीं कि विरोध हो रहा

एरिका रॉबिन ने देश को रिप्रेजेंट करने के लिए अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्हें इस बात का कोई भी इल्म नहीं है कि उनका विरोध किया जा रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

पार्टिसिपेट करने के लिए उत्साहित

एरिका रॉबिन के अनुसार वे मिस यूनिवर्स 2023 कंपीटिशन में पार्टिसिपेट करने के लिए एक्साइटेड हैं और कहती हैं कि मुझे ये जानकारी नहीं है कि मेरा विरोध कौन कर रहा है।

Image credits: social media

अंबानी बहू श्लोका मेहता ने इस नामी स्कूल से की पढ़ाई, लाखों में है फीस

54 की उम्र में MBBS, इस इंजीनियर ने डॉक्टरी के लिए छोड़ी हाई सैलरी जॉब

टीचर से बनी IPS ऑफिसर,प्रीति चंद्रा ने पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC

बोलनी है फर्राटेदार अंग्रेजी ? इन 10 प्वाइंट को आज से ही करें फॉलो