मिस यूनिवर्स 2023 नवंबर में एल सेल्वडोर में आयोजित होगा। इस इवेंट में 2022 की विजेता आर बॉनी गैब्रियल अगली विजेता को अपना मिस यूनिवर्स ताज पहनायेंगी।
मिस यूनिवर्स 2023 में एरिका रॉबिन पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करेंगी। ऐसा पहली बार है जब पाकिस्तान की ओर से कोई महिला इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं।
पाकिस्तान में रुढ़िवादी सोच के लोग एरिका के पार्टिसिपेशन को लेकर मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।ऑर्गेनाइजर्स पर दवाब बना रहे कि बिना देश की सहमति के एरिका कंपीटिशन में हिस्सा नहीं ले सकती।
25 साल की एरिका रॉबिन कराची की रहने वाली एक क्रिश्चियन हैं। मालदीव में ऑर्गेनाइज हुए कंपीटिशन में चार फाइनलिस्ट को हराकर वे मिस यूनिवर्स पाकिस्तान बनीं।
साल के आखिर में ऑर्गेनाइज होने वाले मिस यूनिवर्स में एरिका पाक को रिप्रेजेंट करेंगी। 72 सालों में पहली बार पाक की ओर से कोई रिप्रेजेंटेटिव इस कंपीटिशन में हिस्सा लेगी।
सेलेक्शन प्रोसेस में जब एरिका से पूछा गया कि अपने देश को लेकर उनके क्या विचार हैं? तब एरिका ने कहा कि वे पाकिस्तान को पिछड़ा हुआ देश समझने वाले लोगों की सोच बदलना चाहती हैं।
उनके नोमिनेशन के बाद से विवाद जारी है और जिन रूढ़ियों को खत्म करने की एरिका ने बात की थी वही उन्हें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक देना चाहते हैं।
एरिका रॉबिन के मिस यूनिवर्स पाकिस्तान पेजेंट जीतने के बाद सीनेटर मुश्ताक अहमद ने कहा कि पाकिस्तान में कौन इस ब्यूटी पैजेंट का ऑर्गेनाइजर है? कौन ये शर्मिंदगी से भरा काम कर रहा है?
केयर टेकर पीएम अनवर उल हक काकड़ ने देश की जांच एजेंसी से इवेंट के ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ जांच बिठाने और पता लगाने कहा है कि बिना देश के अप्रूवल के ये इवेंट ऑर्गेनाइज कैसे हुआ।
एरिका रॉबिन ने देश को रिप्रेजेंट करने के लिए अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्हें इस बात का कोई भी इल्म नहीं है कि उनका विरोध किया जा रहा है।
एरिका रॉबिन के अनुसार वे मिस यूनिवर्स 2023 कंपीटिशन में पार्टिसिपेट करने के लिए एक्साइटेड हैं और कहती हैं कि मुझे ये जानकारी नहीं है कि मेरा विरोध कौन कर रहा है।