Hindi

54 की उम्र में MBBS, इस इंजीनियर ने डॉक्टरी के लिए छोड़ी हाई सैलरी जॉब

Hindi

54 साल के हैं लेफ्टिनेंट कर्नल आर मुरुगैयान

लेफ्टिनेंट कर्नल आर मुरुगैयान54 वर्ष के हैं। उन्होंने फुलटाइम हाई सैलरी जॉब और उम्र की बाधाओं को परे रख कर मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करने का फैसला किया और सफलता भी पाई।

Image credits: social media
Hindi

बीपीसीएल कोच्चि रिफाइनरी में मुख्य प्रबंधक

लेफ्टिनेंट कर्नल आर मुरुगैयान ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और बीपीसीएल कोच्चि रिफाइनरी में मुख्य प्रबंधक के रूप में काम कर रहे थे। 

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियर नहीं डॉक्टर बनना था सपना

पारिवारिक दबाव के कारण इंजीनियरिंग की थी और हमेशा डॉक्टर बनना चाहते थे। दशकों तक एक इंजीनियर के रूप में काम करने के बाद मुरुगैयान ने अपना सपना पूरा करने का फैसला किया।

Image credits: social media
Hindi

किशोर बेटी के साथ NEET परीक्षा में बैठने का फैसला

NEET परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और उन्होंने अपनी किशोर बेटी के साथ NEET परीक्षा में बैठने का फैसला किया।

Image credits: social media
Hindi

बेटी के साथ NEET परीक्षा की तैयारी

54 साल की उम्र में मुरुगैयान ने अपनी 18 वर्षीय बेटी शीतल के साथ NEET परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया।

Image credits: social media
Hindi

फुल टाइम जॉब के साथ NEET की तैयारी

फुल टाइम जॉब के साथ अपनी पढ़ाई मैनेज करना कठिन था, लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल ने कभी उम्मीद नहीं खोई और सफलता की राह पर चलते रहे।

Image credits: Getty
Hindi

पत्नी का मिला सपोर्ट

हर दिन अपनी नौकरी से वापस आने के बाद मुरुगैयान शाम को अपनी बेटी के साथ पढ़ाई करने बैठते थे। उनकी पत्नी ने उनकी पढ़ाई और नौकरी मैनेज करते समय उन्हें बहुत सपोर्ट किया।

Image credits: Getty
Hindi

NEET 2021 में बैठे

लेफ्टिनेंट कर्नल आर मुरुगैयान और उनकी बेटी ने NEET 2021 परीक्षा में बैठने का फैसला किया और अंततः उसी वर्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

Image credits: Getty
Hindi

हाई सैलरी जॉब छोड़ दी

पिता-पुत्री की जोड़ी को सफलता मिली। अच्छी रैंक के साथ NEET पास करने के बाद मुरुगैयान ने अपनी हाई सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी।

Image credits: social media
Hindi

श्रीललीतांबिका मेडिकल कॉलेज में एडमिशन

लेफ्टिनेंट कर्नल को चेन्नई के श्रीललीतांबिका मेडिकल कॉलेज में सीट मिली जबकि बेटी शीतल को विनायक मिशन मेडिकल कॉलेज, पांडिचेरी में एडमिशन मिला। दोनों ने MBBS कोर्स में दाखिला लिया।

Image credits: Getty
Hindi

MBBS के अलावा इंजीनियरिंग, लॉ और बिजनेस में भी डिग्री

एमबीबीएस करने के अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल के पास इंजीनियरिंग, लॉ और बिजनेस में डिग्री है। अब पिता-बेटी की जोड़ी एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने और डॉक्टर बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Image credits: social media

टीचर से बनी IPS ऑफिसर,प्रीति चंद्रा ने पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC

बोलनी है फर्राटेदार अंग्रेजी ? इन 10 प्वाइंट को आज से ही करें फॉलो

कब हुई थी पानीपत की तीसरी लड़ाई, कैसे बदला भारत में सत्ता समीकरण ?

अमिताभ बच्चन के पास है ये डिग्री, पहली जॉब एग्जीक्यूटिव की, सैलरी 1640