अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर 2023 को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी बहुत पॉपुलर हैं।
इलाहाबाद के रहने वाले अमिताभ ने शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। हालांकि वे पढ़ाई के दिनों में एक्टर नहीं कुछ और बनना चाहते थे।
अमिताभ ने इलाहाबाद में स्थित ज्ञान प्रबोधिनी बॉयज हाई स्कूल से स्कूली पढ़ाई पूरी की। आर्टस की पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से की। दो बार एमए किया एक आर्ट्स में दूसरा साइंस में।
अमिताभ बच्चन ने इसके बाद नई दिल्ली के मशहूर किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की। इसके अलावा 6 से ज्यादा मानद डॉक्टरेट की उपाधी भी दी जा चुकी है।
अमिताभ बच्चन शुरू में इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं था। फिर अपना फिल्मी सफर शुरू करने से पहले न्यूज रीडर बनना चाहते थे। ऑडिशन भी दिया था।
ऑल इंडिया रेडियो में न्यूज रीडर के ऑडिशन में उन्हें यह कह कर रिजेक्ट कर दिया गया था कि उनकी आवाज बहुत भारी है। आज यही आवाज उनकी पहचान बन चुकी है।
अमिताभ बच्चन ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कोलकाता में एक ब्रिटिश मैनेजिंग एजेंसी के एक्जीक्यूटिव के तौर पर की थी।
ब्रिटिश मैनेजिंग एजेंसी के एक्जीक्यूटिव के तौर पर उनकी पहली सैलरी 1640 रुपए थी।