Hindi

कौन हैं हरीश साल्वे, विनेश फोगाट का केस लड़ रहे वकील की फीस कितनी

Hindi

हरीश साल्वे कौन हैं?

हरीश साल्वे फेमस भारतीय वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया हैं। उनका जन्म 22 नवंबर 1955 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक मराठी परिवार में हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

हरीश साल्वे की फैमिली

हरीश साल्वे के पिता केपी साल्वे सीए और उनकी मां अंब्रिति सास्वे डॉक्टर थीं। हरीश के दादा फेमस क्रिमिनल लॉयर थे जबकि परदादा मुंसिफ थे।

Image credits: Getty
Hindi

हरीश साल्वे ने कहां से ली लॉ की डिग्री?

हरीश साल्वे ने शुरुआती पढ़ाई नागपुर के सेंट फ्रांसिस डी सेल्स हाईस्कूल से की। फिर सीए की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद नागपुर यूनिवर्सिटी से LLB में डिग्री हासिल की।

Image credits: Getty
Hindi

सीएएस में विनेश फोगाट का केस लड़ेंगे हरीश साल्वे

वकील हरीश साल्वे कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में पेरिस ओलंपिक अयोग्यता मामले में रेसलर विनेश फोगाट का केस लड़ेंगे। अब सबकी उम्मीद हरीश साल्वे पर टिकी है।

Image credits: Getty
Hindi

विनेश फोगट को फाइनल से अयोग्य घोषित किया गया

50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में दावेदार विनेश फोगट को फाइनल से कुछ घंटे पहले कुछ ग्राम वजन अधिक होने के कारण पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

फोगाट को संयुक्त सिल्वर मेडल देने की अपील

अब भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने फोगाट को पेरिस ओलंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए संयुक्त सिल्वर मेडल देने की अपील की है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है सीएएस या खेल पंचाट न्यायालय

बता दें कि खेल पंचाट न्यायालय या सीएएस एक इंटरनेशनल बॉडी है जिसकी स्थापना खेल में विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाने के लिए 1984 में की गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

पूर्व सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया

वे 1999 से 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल रहे। अंतर्राष्ट्रीय विवाद समाधान और इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन में भी उनका योगदान रहा।

Image credits: Getty
Hindi

हरीश साल्वे के टॉप केस

कुलभूषण जाधव मामला (2017), रतन टाटा बनाम साइरस मिस्त्री, वोडाफोन टैक्स विवाद (2012), 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला (2012), सहारा समूह बनाम सेबी (2012) जैसे अहम केस लड़ने का रिकॉर्ड।

Image credits: Getty
Hindi

हरीश साल्वे की नेट वर्थ

रिपोर्ट के अनुसार हरीश साल्वे की एक दिन की कमाई 15-20 लाख रुपए है। वह हाई प्रोफाइल केस के लिए 30-35 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रुपये है।

Image Credits: Getty