Education

कौन हैं कविता देवी? WWE रिंग में उतरने वाली भारत की पहली महिला पहलवान

Image credits: social media

WWE रिंग में कदम रखने वाली पहली भारतीय महिला

कविता देवी WWE रिंग में कदम रखने वाली पहली भारतीय महिला हैं। इनका जन्म 20 सितंबर 1987 को हरियाणा में हुआ। इन्हें कविता दलाल के नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: social media

एमएई यंग क्लासिक में दिखाई कुश्ती प्रतिभा

WWE जर्नी से पहले कविता ने कुश्ती में प्रसिद्धि हासिल कर ली थी। 2017 में उन्होंने एमएई यंग क्लासिक में असाधारण कुश्ती प्रतिभा दिखाई। प्रशंसक उन्हें भारत की लेडी खली भी कहते हैं।

Image credits: social media

रेसलमेनिया 34 के दौरान बटोरी प्रशंसा

रेसलर कविता देवी की सफलता का क्षण रेसलमेनिया 34 के दौरान आया, जहां उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवानों के वैश्विक समुदाय को आश्चर्यचकित कर दिया।

Image credits: social media

द ग्रेट खली से ट्रेनिंग

2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पावरलिफ्टर कविता को पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) से ट्रेनिंग मिली।

Image credits: social media

डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग तक पहुंचाया

वह कहती हैं- खली सर ने मुझे (डब्ल्यूडब्ल्यूई) रिंग तक पहुंचाया। मेरे करियर को आकार देने में उनका बड़ा योगदान है।

Image credits: social media

2009 में शादी

कविता ने 2009 में शादी की और एक साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।बच्चे के जन्म के बाद कविता ने कुश्ती से संन्यास लेने के बारे में सोचा, लेकिन उनके पति ने सपोर्ट किया।

Image credits: social media

2017 से 2021 तक WWE के सदस्य के रूप में काम

पति के सपोर्ट के साथ कविता देवी ने 2017 से 2021 तक WWE के सदस्य के रूप में गर्व से काम किया।

Image credits: social media