Hindi

मीरा मांझी कौन हैं, जिनके घर पर PM मोदी ने पी चाय, निमंत्रण भी दिया

Hindi

मीरा मांझी कौन हैं?

मीरा मांझी उज्ज्वला योजना की एक लाभार्थी हैं। पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन करने के बाद मीरा मांझी के घर पर रुके और वहां चाय की चुस्की ली। पूरे परिवार से मिले।

Image credits: x
Hindi

राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आमंत्रित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी से मुलाकात की बल्कि उन्हें 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आमंत्रित भी किया।

Image credits: x
Hindi

प्रधानमंत्री ने दिया ऑटोग्राफ

पीएम मोदी जब मीरा मांझी से मिलने उनके घर पहुंचे तो उस दौरान वहां पर कई बच्चे मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ लिया और उनके साथ सेल्फी भी ली।

Image credits: x
Hindi

उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी

बता दें कि मीरा मांझी उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं जिनसे पीएम मोदी ने अयोध्या में उनके घर जाकर मुलाकत की।

Image credits: x
Hindi

अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन का उद्घाटन करने अयोध्या पहुंचे थे पीएम मोदी

आज पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन का उद्घाटन करने यहां पहुंचे थे। इस जंक्शन में सांस्कृतिक और विकसित भारत की झलक दिखाई देती है। जिसके बाद वे मीरा मांझी के घर पहुंचे।

Image credits: x
Hindi

पीएम मोदी ने मीरा मांझी से जाना कौन-कौन सी योजनाओं का मिला लाभ

मीरा मांझी के पहुंचने के बाद पीएम मोदी बच्चों के साथ खेले। साथ ही उन्होंने मीरा माझी से यह जाना कि उन्हें कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिला।

Image credits: x
Hindi

पीएम मोदी ने कहा, ठंड में चाय तो पिलानी चाहिए

मीरा माझी के घर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने उनसे पूछा खाने में क्या-क्या बना है। फिर उन्होंने कहा ठंड में तो चाय पिलानी ही चाहिए और फिर चाय की चुस्की ली।

Image credits: x

मुकेश अंबानी, रतन टाटा से भी ज्यादा अमीर भारत का यह बिजनेसमैन

Happy New Year 2024: गांठ बांध लें IAS टीना डाबी की ये 10 बातें

जब इस IAS को दोस्त से मिला धोखा, तब अखबार बेच की UPSC की तैयारी, AIR

सीएस राजन IAS के तौर पर 38 साल काम, अब 3790000 cr की कंपनी करेंगे लीड