Hindi

कौन है 9 साल का बच्चा सैयम, जो बनने जा रहा सबसे कम उम्र का संत

Hindi

कौन है सैयम

डोंबिवली में छोटा बच्चा संत बनने के लिए तैयार है। मात्र 9 साल की उम्र में यह बच्चा दीक्षा लेकर आत्म-वैराग्य के मार्ग पर चलने के लिए तैयार है।

Image credits: freepressjournal
Hindi

जिगर शाह और किरण शाह का बेटा

बच्चे की छोटी उम्र में जब माता-पिता उसके लिए नये-नये सपने बुनते हैं, जिगर शाह और किरण शाह ने अपने बच्चे सैयम के लिए आध्यात्मिक राह चुनी है। सैयम नाम का शाब्दिक अर्थ संयम है।

Image credits: freepressjournal
Hindi

नौ साल की उम्र में वैराग्य के मार्ग पर

सैयम को कम उम्र में ही तीर्थयात्रियों के पास ले जाया गया। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट अनुसार 8 साल तक धार्मिक कार्यों में लगा रहा,अब 9 साल की उम्र में अब वैराग्य के मार्ग पर चलेगा।

Image credits: freepressjournal
Hindi

लॉकडाउन के दौरान जैन भिक्षु के उपदेशों में शामिल हुआ

सैयम के माता-पिता के अनुसार परिवार 2020 में लॉकडाउन के दौरान जैन भिक्षु जगतशेखरविजय महाराज द्वारा दिए गए उपदेशों में भाग लेता था। 

Image credits: freepressjournal
Hindi

दीक्षा प्राप्त करने की इच्छा के बारे में मिला संकेत

समय के साथ सैयम आचार्य द्वारा किए गए धार्मिक अनुष्ठानों में अत्यधिक शामिल हो गया, जिससे उसके माता-पिता को दीक्षा प्राप्त करने की उनकी इच्छा के बारे में संकेत मिला।

Image credits: freepressjournal
Hindi

आपस में तय की थी ये बात

सैयम के पिता जिगर शाह और मां किरण ने सांसारिक जीवन व्यतीत किया है फिर भी उन्होंने तय किया था कि यदि सैयम दीक्षा प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त करेगा तो उसे रोकेंगे नहीं।

Image credits: freepressjournal
Hindi

सैयम के साथ उसके पिता और मां भी लेंगे दीक्षा

सैयम के साथ उसके पिता और मां समेत 5 लोग एक साथ दीक्षा प्राप्त करेंगे। 15 अप्रैल को परिवार भुवनभानु समुदाय के विजयराजेंद्र सूरीश्वरजी से दीक्षा प्राप्त करेगा।

Image credits: freepressjournal
Hindi

सैयम और जिगर कृपाशेखरविजयजी महाराज के बनेंगे शिष्य

सैयम और जिगर कृपाशेखरविजयजी महाराज के शिष्य बन जाएंगे, जो श्रद्धेय अजितशेखर सूरीश्वरजी के शिष्य हैं, जबकि किरण जैन नन हितज्ञध राश्री की शिष्या बन जाएंगी।

Image credits: freepressjournal

1200 रु पर डे थी कमाई, गजल अलघ की आज 9800 Cr की कंपनी, जानिए

नीता अंबानी, ईशा या श्लोका कौन है अंबानी की सबसे पावरफुल वुमन? जानिए

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी को जानिए, कहां से की पढ़ाई, क्या कर रही

सुनीता केजरीवाल का राजनीतिक टैलेंट भी जबरदस्त, जानिए पूर्व IRS को