Hindi

BMW से चलता है यह स्ट्रीट फूड वाला,करोड़पति शर्मा जी चाटवाले की कहानी

Hindi

करोड़पति चाटवाला के नाम से फेमस

शर्माजी चाटवाला के नाम से भी जाना जाने वाला यह करोड़पति चाटवाला दिल्ली और आसपास के इलाकों में काफी मशहूर है। ये करोड़पति चाटवाला के नाम से भी फेमस हैं।

Image credits: social media
Hindi

करोड़पति दही भल्ले वाला

क्योंकि शर्मा जी के चाट का स्वाद बहुत अच्छा होता है। उन्हें अब लोग करोड़पति दही भल्ले वाला कहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बीमएडब्ल्यू कार से चलते हैं

चाट बचने के लिए वह अपने घर से दुकान तक सारा माल अपनी बीमएडब्ल्यू कार में लोड करके लाते हैं

Image credits: social media
Hindi

छोटी-सी मेज पर करोड़ाें का बिजनेस

इतना ही नहीं आपको जानकार आश्चर्य होगा कि वह किसी दुकान पर नहीं एक छोटी-सी मेज पर अपना करोड़ों को बिजनेस चलाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

घर से बना कर लाते हैं भल्ले

दिल्ली के नेहरू प्लेस में शर्माजी एक छोटी सी टेबल पर दुकान लगाते हैं। वह घर से दही भल्ले बना कर लाते हैं साथ ही फेंटे हुए दही के कई डिब्बे लाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कीमत 40 रुपये प्रति प्लेट

शर्मा जी दही भल्ले को बर्तन में गोल रखते हैं और बीच में एक बड़ा बर्फ का टुकड़ा रख देते हैं। पहले उनके दही भल्ले की कीमत 2 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 40 रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

1989 से लगा रहे चाट स्टैंड

करोड़ पति चाट वाले शर्मा जी का नाम मुकेश शर्मा है यह फूड स्टैंड 1989 से चला रहे हैं। उनका दावा है कि उनके मसाले जो वे हाथ से बनाते हैं उनकी चाट और सही भल्ले के स्वाद मुख्य कारण है।

Image credits: social media

सुंदर पिचाई इस काम से करते हैं दिन की शुरुआत? सत्या नडेला भी करते फॉलो

Audi logo में क्यों होती हैं चार रिंग? जानिए दिलचस्प कहानी

कौन हैं रिवाबा जडेजा? विवादों में क्यों घिरी, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी

मरणोपरांत भारत रत्न पाने वाले के परिवार को मिलती हैं ये VIP सुविधाएं