कौन है श्रीपति, 23 साल की आदिवासी महिला बनी सिविल जज, सक्सेस स्टोरी
Education Feb 15 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:x
Hindi
23 साल की आदिवासी महिला श्रीपति सिविल जज बनी
23 साल की आदिवासी महिला श्रीपति सिविल जज के रूप में नियुक्त होने वाली राज्य की पहली आदिवासी महिला बन गई हैं। वह तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई जिले के जवाधु हिल्स की रहने वाली हैं।
Image credits: social media
Hindi
सीएम एमके स्टालिन ने एक्स पर शेयर की
राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने एक्स पर न्यूज शेयर की और युवा मां को बधाई दी। उन्होंने लिखा मुझे खुशी हुई कि एक वंचित पहाड़ी गांव की आदिवासी लड़की ने कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की।
Image credits: social media
Hindi
सरकारी स्कूल से तमिल मीडियम में पढ़ाई
श्रीपति जवाधु हिल के बगल में पुलियूर गांव के शांत परिदृश्य में जन्मी और पली-बढ़ी। उन्होंने एक सरकारी स्कूल से तमिल मीडियम में अपनी पढ़ाई पूरी की।
Image credits: social media
Hindi
शादी के बाद एलएलबी की पढ़ाई
कम उम्र में ही शादी हो गई लेकिन उन्होंने शादी की जिम्मेदारियां निभाते हुए एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।
Image credits: socal media
Hindi
चुनौतियों से हार नहीं मानी
पारिवारिक प्रतिबद्धताओं और सामाजिक अपेक्षाओं के साथ पढ़ाई मैनेज करने के दौरान कई चुनौतियां भी आईं लेकिन इन सबके बावजूद श्रीपति ने अपनी लगन और जुनून से सफलता हासिल की।
Image credits: social media
Hindi
बच्चे के जन्म के सिर्फ दो दिन बाद दी परीक्षा
श्रीपति तब चर्चा में आईं जब वह एक बच्चे को जन्म देने के सिर्फ दो दिन बाद परीक्षा में शामिल होने अपने गांव से दूर चेन्नई पहुंची।
Image credits: social media
Hindi
पति और मां का पूरा सपोर्ट
पढ़ाई पूरी कर सिविल जज बनने की जर्नी के दौरान श्रीपति को अपने पति वेंकटरमन और अपनी मां से पूरा सपोर्ट मिला जो उसकी ताकत बन कर साथ खड़े रहे।