Hindi

कौन है श्रीपति, 23 साल की आदिवासी महिला बनी सिविल जज, सक्सेस स्टोरी

Hindi

23 साल की आदिवासी महिला श्रीपति सिविल जज बनी

23 साल की आदिवासी महिला श्रीपति सिविल जज के रूप में नियुक्त होने वाली राज्य की पहली आदिवासी महिला बन गई हैं। वह तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई जिले के जवाधु हिल्स की रहने वाली हैं।

Image credits: social media
Hindi

सीएम एमके स्टालिन ने एक्स पर शेयर की

राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने एक्स पर न्यूज शेयर की और युवा मां को बधाई दी। उन्होंने लिखा मुझे खुशी हुई कि एक वंचित पहाड़ी गांव की आदिवासी लड़की ने कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

सरकारी स्कूल से तमिल मीडियम में पढ़ाई

श्रीपति जवाधु हिल के बगल में पुलियूर गांव के शांत परिदृश्य में जन्मी और पली-बढ़ी। उन्होंने एक सरकारी स्कूल से तमिल मीडियम में अपनी पढ़ाई पूरी की। 

Image credits: social media
Hindi

शादी के बाद एलएलबी की पढ़ाई

कम उम्र में ही शादी हो गई लेकिन उन्होंने शादी की जिम्मेदारियां निभाते हुए एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।

Image credits: socal media
Hindi

चुनौतियों से हार नहीं मानी

पारिवारिक प्रतिबद्धताओं और सामाजिक अपेक्षाओं के साथ पढ़ाई मैनेज करने के दौरान कई चुनौतियां भी आईं लेकिन इन सबके बावजूद श्रीपति ने अपनी लगन और जुनून से सफलता हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

बच्चे के जन्म के सिर्फ दो दिन बाद दी परीक्षा

श्रीपति तब चर्चा में आईं जब वह एक बच्चे को जन्म देने के सिर्फ दो दिन बाद परीक्षा में शामिल होने अपने गांव से दूर चेन्नई पहुंची।

Image credits: social media
Hindi

पति और मां का पूरा सपोर्ट

पढ़ाई पूरी कर सिविल जज बनने की जर्नी के दौरान श्रीपति को अपने पति वेंकटरमन और अपनी मां से पूरा सपोर्ट मिला जो उसकी ताकत बन कर साथ खड़े रहे।

Image credits: social media

एक दिन की कमाई 5 CR, एक साथ 20 फोन का इस्तेमाल,जानें Google CEO के राज

एलिसिया फ्रैमिस कौन है? AI होलोग्राम से शादी करने वाली पहली महिला

BAPS हिंदू मंदिर अबू धाबी के बारे में जान लें 10 इंपोर्टेंट प्वाइंट

जानिए फिजिक्स वाला अलख पांडे को, 51,000 छात्रों की 17 cr फीस की माफ