दिल्ली की टीना डाबी ने 2015 के सिविल सर्विसेज एग्जाम में रैंक 1 हासिल की। इस उपलब्धी के साथ ही महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी टॉपर बनी टीना टाबी देशभर में पॉपुलर हो गईं।
टीना डाबी IAS की ट्रेनिंग के लिए LBSNAA पहुंचीं तो यहां अपने ही बैच के यूपीएससी सेकंड टॉपर अतहर आमिर उल शफी खान को दिल दे बैठीं।ट्रेनिंग के बाद टीना व आमिर राजस्थान कैडर में आ गए।
20 मार्च 2020 को टीना डाबी और अतहर आमिर ने जयपुर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन की कोर्ट में प्रेम विवाह किया। लेकिन यह शादी नहीं चली और 10 अगस्त 2021 को दोनों का तलाक हो गया।
तलाक के बाद टीना डाबी की जिंदगी में राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे आए। यह दोस्ती प्यार में बदली और 22 अप्रैल 2022 को जयपुर में टीना डाबी व प्रदीप गवांडे ने शादी कर ली।
प्रदीप गवांडे मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। टीना डाबी से वह 13 साल बड़े हैं। यह प्रदीप गवांडे की पहली और टीना डाबी की दूसरी शादी थी।
15 सितंबर 2023 को टीना डाबी ने एक बेटे को जन्म दिया और प्रदीप गवांडे व टीना डाबी माता-पिता बन गये। बेटे के जन्म से पहले और बेटे के जन्म के बाद भी टीना डाबी सुर्खियों में छाई रहीं।
टीना डाबी के बेटे की एक झलक पाने को उनके फॉलोवर्स बेताब नजर आते हैं। उन्होंने अपने बेटे की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं लेकिन बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है।
सोशल मीडिया पर टीना डाबी की बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर 1.6 मीलियन फॉलोवर्स हैं।टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ जबकि डॉ. प्रदीप के. गवांडे 9 दिसम्बर 1980 को जन्मे।
टीना डाबी का परिवार मूलरूप से मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाले हैं। ये कांबली अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं। वर्तमान में डाबी परिवार दिल्ली में रहता है।
टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में प्रबंधक रहे हैं। मां हिमानी डाबी मूल रूप से मराठी हैं।
टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर में आईएएस हैं। रिया डाबी ने यूपीएससी 2021 में 15वीं रैंक हासिल की थी। रिया ने जून 2023 में IPS मनीष कुमार से शादी की।