Education

UPSC टॉपर से लेकर मां बनने तक...2023 में चर्चा में रहीं टीना डाबी IAS

Image credits: social meida

सिविल सर्विसेज एग्जाम में रैंक 1

दिल्‍ली की टीना डाबी ने 2015 के सिविल सर्विसेज एग्जाम में रैंक 1 हासिल की। इस उपलब्धी के साथ ही महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी टॉपर बनी टीना टाबी देशभर में पॉपुलर हो गईं।

Image credits: social media

टीना डाबी को हुआ प्यार

टीना डाबी IAS की ट्रेनिंग के लिए LBSNAA पहुंचीं तो यहां अपने ही बैच के यूपीएससी सेकंड टॉपर अतहर आमिर उल शफी खान को दिल दे बैठीं।ट्रेनिंग के बाद टीना व आमिर राजस्‍थान कैडर में आ गए।

Image credits: social media

साल 2020 में शादी और 2021 में तलाक

20 मार्च 2020 को टीना डाबी और अतहर आमिर ने जयपुर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन की कोर्ट में प्रेम विवाह किया। लेकिन यह शादी नहीं चली और 10 अगस्‍त 2021 को दोनों का तलाक हो गया।

Image credits: social media

IAS प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी

तलाक के बाद टीना डाबी की जिंदगी में राजस्‍थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे आए। यह दोस्‍ती प्‍यार में बदली और 22 अप्रैल 2022 को जयपुर में टीना डाबी व प्रदीप गवांडे ने शादी कर ली।

Image credits: social media

टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं प्रदीप गवांडे

प्रदीप गवांडे मूलरूप से महाराष्‍ट्र के रहने वाले हैं। टीना डाबी से वह 13 साल बड़े हैं। यह प्रदीप गवांडे की पहली और टीना डाबी की दूसरी शादी थी।

Image credits: social media

15 सितंबर को मां बनीं टीना डाबी

15 सितंबर 2023 को टीना डाबी ने एक बेटे को जन्म दिया और प्रदीप गवांडे व टीना डाबी माता-पिता बन गये। बेटे के जन्म से पहले और बेटे के जन्म के बाद भी टीना डाबी सुर्खियों में छाई रहीं।

Image credits: social media

एक झलक के लिए बेताब दिखे फॉलोअर्स

टीना डाबी के बेटे की एक झलक पाने को उनके फॉलोवर्स बेताब नजर आते हैं। उन्होंने अपने बेटे की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं लेकिन बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है।

Image credits: social media

इंस्टाग्राम पर 1.6 मीलियन फॉलोवर्स

सोशल मीडिया पर टीना डाबी की बड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर 1.6 मीलियन फॉलोवर्स हैं।टीना डाबी का जन्‍म 9 नवंबर 1993 को हुआ जबकि डॉ. प्रदीप के. गवांडे 9 दिसम्‍बर 1980 को जन्‍मे।

Image credits: social media

मध्‍य प्रदेश के भोपाल से है नाता

टीना डाबी का परिवार मूलरूप से मध्‍य प्रदेश के भोपाल का रहने वाले हैं। ये कांबली अनुसूचित जाति से ताल्‍लुक रखते हैं। वर्तमान में डाबी परिवार दिल्‍ली में रहता है।

Image credits: social media

बीएसएनएल में प्रबंधक रहे हैं पिता

टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में प्रबंधक रहे हैं। मां हिमानी डाबी मूल रूप से मराठी हैं। 

Image credits: social media

छोटी बहन रिया डाबी भी IAS

टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्‍थान कैडर में आईएएस हैं। रिया डाबी ने यूपीएससी 2021 में 15वीं रैंक हासिल की थी। रिया ने जून 2023 में IPS मनीष कुमार से शादी की।

Image credits: social media