Hindi

बालकनी से दिखता समंदर का व्यू, अक्षरा सिंह के घर के कोने-कोने की PICS

Hindi

अक्षरा सिंह हैं बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस

अक्षरा सिंह हाइस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। वे सिंगर भी हैं, उनके गाने यू ट्यूब पर मिलियन व्यूज बटोरते हैं। यहां आने का नहीं तो 56 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है।

Image credits: @Akshara Singh
Hindi

लिविंग रूम में अक्षरा सिंह की तस्वीरें

अक्षरा सिंह ने अपना घर बेहद खूबसूरती से सजाया है। लिविंग रूम की एक वॉल पर अक्षरा सिंह की अट्रेक्टिव पिक्स लगी हुई हैं। 

Image credits: @akshara singh
Hindi

घर के अंदर भी लगाए प्लांट

अक्षरा सिंह ने अपने लग्जरी घर के अंदर प्लान्ट भी लगाए हुए हैं। इससे पूरा घर नेचर के करीब दिखता है।    

Image credits: @akshara singh
Hindi

बेहद स्पेसीयस है अक्षरा का घर

अक्षरा सिंह के घर लाइट क्रीम से वॉल पेंटिंग की गई है, जिससे ज्यादा जगह दिखती है । वहींं  फर्नीचर को यलो शेड में रखा गया है,  जो उभरकर दिखता है। 

Image credits: @akshara singh
Hindi

अक्षरा सिंह और पिता बनाते हैं खूब रील्स

अक्षरा सिंह और उनके पिता अक्सर इसी कमरे में रील्स बनाते हैं। इस रूम में सोफा और दूसरा फर्नीचर रखा गया है। 

Image credits: @akshara singh
Hindi

अक्षरा और पैमिली की फेवरेट जगह

अक्षरा सिंह के घर के हॉल में बहुत बड़ा और लग्जरी सोफा रखा दिखाई दे रहा है। जब सारी फैमिली एक साथ होती है, तो इसी एरिया में मस्ती होती है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

डायनिंग एरिया

अक्षरा सिंह का डायनिंग एरिया में कंफर्टेबल कुर्सियां रखी है, इसमें कुशन की जगह नेट लगा हुआ है. जो आरामदायक के साथ मजबूत भी होता है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

ओपन एरिया में आती है खिलती धूप

अक्षरा नवी मुंबई में फैमिली के साथ रहती हैं।उनकी बालकनी से समंदर का व्यू भी नजर आता है।अपार्टमेंट में ओपन एरिया भी है, जहां उनकी मां अक्सर योगा करते हुए वीडियो शेयर करती हैं। 

Image credits: @akshara singh
Hindi

बेडरूम

अक्षरा सिंह का बेडरूम बेहद स्पेसीयस है। वे आराम का पूरा ध्यान रखती हैं, कोजी बेड पर सोती हैं।

Image credits: @akshara singh
Hindi

मंदिर का स्थान

अक्षरा सिंह हर साल गणपति जी रखती हैं। उनके घर में मंदिर के लिए खास जगह रखी गई है। इस एरिया में कोई भी चप्पल जूते पहनकर नहीं आ सकता है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

अक्षरा सिंह हैं नेचर फ्रेंडली

अक्षरा सिंह को गार्डनिंग भी बहुत पंसद है। वे अपनी बिल्डिंग के ग्राउंड  फ्लोर में स्थित गार्डन में सनबाथ करती दिख जाती हैं। 

Image credits: @akshara singh

बेडरूम में बेकाबू हुईं खेसारी लाल की एक्ट्रेस,खाली व्हाइट शर्ट में...

बॉलीवुड मूवी के 5 भोजपुरी रीमेक, पवन सिंह, खेसारी लाल ने उड़ाया गर्दा

सास क्या खाके इनको पैदा किया...बेबी बंप बना अक्षरा सिंह ने किया सवाल !

घुंघटा में दिखी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, लोग बोले- 900 चूहे खाकर, बिल्ली..